गुजरात तट से ATS की गिरफ्त में आए 14 पाकिस्तानी, 602 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त

आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को एक संयुक्त अभियान में, गुजरात तट से 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
pakistan

pakistan( Photo Credit : social media)

आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को एक संयुक्त अभियान में, गुजरात तट से 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 602 करोड़ रुपये मूल्य की 86 किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स (contraband drugs) जब्त कीं हैं. गौरतलब है कि, ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में पाकिस्तानी नागरिकों ने ATS अधिकारियों पर अपनी नाव चढ़ाने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की.

Advertisment

गौरतलब है कि, जवाबी कार्रवाई के बाद संदिग्धों को सुरक्षा एजेंसियों ने धर-दबोचा. बता दें कि, एजेंसियां ​​पिछले दो दिनों से अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास, लेकिन भारतीय जल सीमा के भीतर तलाशी अभियान चला रही थीं. 

बता दें कि, यह NCB द्वारा गुजरात और राजस्थान में प्रतिबंधित दवा मेफेड्रोन, जिसे 'म्याऊं म्याऊं' के नाम से जाना जाता है, का निर्माण करने वाली तीन प्रयोगशालाओं का भंडाफोड़ करने और मामले के संबंध में सात लोगों को गिरफ्तार करने के ठीक एक दिन बाद आया है। एंटी-ड्रग्स एजेंसी ने लगभग 300 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।

मालूम हो कि, ये घटनाक्रम NCB द्वारा प्रतिबंधित ड्रग मेफेड्रोन बनाने वाली तीन प्रयोगशालाओं का भंडाफोड़ करने के ठीक एक दिन बाद आया है. इसे गुजरात और राजस्थान में 'म्याऊं-म्याऊं' के नाम से जाना जाता है, जिसमें सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एंटी-ड्रग्स एजेंसी ने लगभग 300 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं. 

गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) को गुजरात और राजस्थान में मेफेड्रोन दवा का उत्पादन करने वाली प्रयोगशालाओं के बारे में एक गोपनीय स्रोत से जानकारी मिलने के बाद प्रयोगशालाओं का भंडाफोड़ किया गया.

Source : News Nation Bureau

Gujarat coast drugs worth rs 602 crore seized gujarat coast drugs pakistan nationals
      
Advertisment