'कांग्रेस के नेता ही उनके पाखंड के लिए आईना दिखा रहे' लवली के इस्तीफे पर बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अरविंदर सिंह लवली का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. वहीं, बीजेपी ने लवली के इस्तीफे पर कटाक्ष किया है. बीजेपी प्रवक्ता सहजाद पूनेवाला ने कहा कि इनके अपने नेता ही आइना दिखा रहे हैं.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
arvinder lovely

अरविंदर सिंह लवली( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली में लोकसभा चुनाव होने से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने रविवार (28 अप्रैल 2024) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लवली का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इधर बीजेपी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लिया है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, कांग्रेस के नेता ही उनके पाखंड के लिए आईना दिखा रहे हैं. 

Advertisment

शहजाद पूनावाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई निति और नीयत नहीं है. पार्टी सिर्फ भ्रम, विभाजन और विरोधाभास में के आधार पर चल रही है. पूनेवाला यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने ऐसे लोगों को टिकट दिया, जिनका दिल्ली से कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी दिल्ली की सड़कों पर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पूनावाला ने कन्हैया कुमार को दिल्ली से टिकट दिए जाने पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, कन्हैया कुमार ने सशस्त्र बलों को गाली दी. नक्सलियों को शहीद कहा. इसके बावजूद उन्हें टिकट दिया गया. 

Source : News Nation Bureau

arvinder lovely resigen arvinder singh lovely resignation Congress leaders
      
Advertisment