Karnataka: कर्नाटक में बैंक कर्मचारियों को फरमान, 'कन्नड़ सीखो हिंदी नहीं चलेगी

News Nation Bureau 17 November 2020, 11:21 AM

कन्नड के बैंकों में हिंदी भाषा को लेकर एक नया फरमान जारी हुआ है. बता दें कि कन्नड़ विकास प्राधिकरण ने सोमवार को राष्ट्रीयकृत, ग्रामीण और अनुसूचित बैंकों के क्षेत्रीय प्रमुखों को अनिवार्य रूप से कन्नड़ भाषा सीखने के आदेश दिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो गैर-कन्नड़ भाषी कर्मचारियों को अगले छह महीने के अंदर कन्नड़ भाषा सीखने को कहा गया है. बैंकों को जारी किए गए एक आदेश में कहा गया है कि अगर कर्मचारी छह महीने में कन्नड नहीं सीख पाते हो उन्हें सेवा मुक्त कर दिया जाएगा.

#Karnataka #KannadalanguageInBank #Karnatakabank

Follow us on News
TOP NEWS