Dpboss Kalyan Satta Matka Result 10 July: आ गए डीपीबॉस के नतीजे, जानें किन लोगों की चमकी किस्मत
केंद्रीय मंत्री पुरी ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के साथ भारत की मजबूत साझेदारी पर दिया जोर
संगीत मेरे लिए लोगों से कनेक्ट होने का माध्यम : शिल्पा राव
Earthquake in Delhi-NCR: भूकंप के दौरान, क्या करें और क्या नहीं? इन टिप्स को फोलो करके खुद को रखें सेफ
Earthquake In Delhi-NCR: भूकंप के झटकों से कांपी दिल्ली, सामने आया वीडियो, जानें क्या बोले लोग
महिलाओं की उम्र और त्वचा पर सवाल उठाने की आदत हो बंद : नेहा धूपिया
गेंदबाजी या बल्लेबाजी, लॉर्ड्स में टॉस जीतकर क्या चुनेंगे बेन स्टोक्स? इंग्लैंड के कप्तान ने किया खुलासा
रागी, ज्वार या फिर गेंहू, जानिए कौन से आटे की रोटी आपके लिए है फायदेमंद
वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ा, घाटों पर लोग कर रहे पूजा-अर्चना

ट्रंप ने न्यायाधीश पद के लिए चाड मेरेडिथ को किया नामित

ट्रंप ने न्यायाधीश पद के लिए चाड मेरेडिथ को किया नामित

ट्रंप ने न्यायाधीश पद के लिए चाड मेरेडिथ को किया नामित

author-image
IANS
New Update
ट्रंप ने न्यायाधीश पद के लिए चाड मेरेडिथ को किया नामित

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को चाड मेरेडिथ को केंटकी के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट की यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नामित करने के अपने इरादे की घोषणा की।

ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा, केंटकी के पूर्वी जिले के लिए, यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में जज के रूप में सेवा करने के लिए चाड मेरेडिथ को नामित करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। चाड बेहद अनुभवी और पूरी तरह से योग्य हैं। इससे पहले वह केंटकी के कॉमनवेल्थ के सॉलिसिटर जनरल और गवर्नर के कार्यालय के लिए चीफ डिप्टी जनरल काउंसल के रूप में सेवा दे चुके हैं। चाड एक साहसी देशभक्त हैं, जो जानते हैं कि कानून के शासन को बनाए रखने और हमारे संविधान की रक्षा करने के लिए क्या आवश्यक है। बधाई हो चाड!

चाड मेरेडिथ, केंटकी के सॉलिसिटर जनरल के रूप में काम कर चुके हैं। चाड 2021 से ओहियो में लिटिगेशन अटॉर्नी के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने केंटकी में कानूनी क्षेत्र में कई भूमिकाएं निभाई हैं। इसमें स्टेट गवर्नर के लिए चीफ डिप्टी काउंसिल भी शामिल हैं।

चाड मेरेडिथ ने उसी सर्किट में सेवारत एक जज के लिए बतौर क्लर्क का काम किया है, जिसके लिए उन्हें नामित किया जा रहा है।

केंटकी का प्रतिनिधित्व करने वाले अमेरिकी सीनेटर मिच मैककोनेल ने मेरेडिथ को बेंच पर नामित करने के फैसले की तारीफ की है। उन्होंने इसे एक शानदार रिज्यूमे और सार्वजनिक सेवा के विशिष्ट रिकॉर्ड के साथ चाड मेरेडिथ को एक उत्कृष्ट विकल्प बताया है।

जब ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति बने, तब भी उन्होंने ज्यूडिशियल नॉमिनेशन के लिए चाड मेरेडिथ के बारे में सोचा था।

ट्रंप के बाद राष्ट्रपति पद संभालने वाले जो बाइडेन ने भी मेरेडिथ को नामित करने पर विचार किया था, लेकिन इसके बाद उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा था। अपने दूसरे कार्यकाल में अब तक ट्रंप 12 ज्यूडिशियल नॉमिनी की घोषणा कर चुके हैं।

--आईएएनएस

आरएसजी/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment