Earthquake In Delhi-NCR: भूकंप के झटकों से कांपी दिल्ली, सामने आया वीडियो, जानें क्या बोले लोग

दिल्ली और इससे सटे इलाकों में गुरुवार का दिन लोगों के लिए दहशतभरा रहा. सुबह-सुबह ही अचानक भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी. इस दौरान लोग भी घरों से बाहर निकल गए.

दिल्ली और इससे सटे इलाकों में गुरुवार का दिन लोगों के लिए दहशतभरा रहा. सुबह-सुबह ही अचानक भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी. इस दौरान लोग भी घरों से बाहर निकल गए.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Earthquake in Delhi NCR

Earthquake In Delhi-NCR: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली औऱ इससे सटे इलाकों में गुरुवार सुबह ही लोगों के लिए दहशत भरी रही. क्योंकि अचानक भूकंप के झटकों से पूरा इलाका कांप उठा. जैसे ही लोगों को समझ आया तुरंत लोग घरों से बाहर निकल आए. मानसून होने की वजह से घर के बाहर भी लोगों को लिए निकलना आसान नहीं था क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र रेवाड़ी गुरुग्राम जिले की सीमा से सटे गुरुवड़ा गांव में बताया जा रहा है. भूकंप के झटकों से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं साथ ही लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिली है. 

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में महसूस किए गए झटके

भूकंप की तीव्रता करीब 4.4 रिक्टर स्कैल बताई जा रही है. हरियाणा में केंद्र होने की वजह से बहादुरगढ़, सोनीपत, जींद, फरीदबाद, गुरुग्राम जैसे जिलों में तो महसूस किया ही गया साथ ही दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद जैसे शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

क्या बोले लोग?

भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकलना शुरू हो गए थे.  हरियाणा के झज्जर में सुबह करीब 9:04 बजे भारतीय समयानुसार 4.4 तीव्रता का भूकंप आया.  दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. दिल्ली निवासी एक शख्स ने बताया- "हमने झटके महसूस किए... यह वाकई डरावना था, मेरी गाड़ी हिल गई. यह वाकई बहुत तेज़ था." वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा- कहा, "मैंने भी भूकंप के झटकों को महसूस किया. यह थोड़ा डरावना जरूर था लेकिन ऐसा होने पर हमें सबसे पहले सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए."

वहीं एक अन्य शख्स ने बताया कि भूकंप के झटकों का असर मेट्रो ट्रेनों पर भी दिखा. 2 से 3 मिनट के लिए मेट्रो का संचालन बंद कर दिया गया था. हालांकि हमें उस वक्त भूकंप के झटकों एहसास नहीं हुआ था. मेट्रो रुकने के बाद पता चला कि भूकंप के चलते सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो को रोका गया था. 

यह भी पढ़ें - earthquake Fileदेश Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, काफी देर तक हुआ महसूस

Haryana earthquake news earthquake in Delhi earthquake in delhi ncr Jhajjar
      
Advertisment