/newsnation/media/media_files/2025/07/10/earthquake-in-delhi-ncr-2025-07-10-10-07-27.jpg)
Earthquake In Delhi-NCR: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली औऱ इससे सटे इलाकों में गुरुवार सुबह ही लोगों के लिए दहशत भरी रही. क्योंकि अचानक भूकंप के झटकों से पूरा इलाका कांप उठा. जैसे ही लोगों को समझ आया तुरंत लोग घरों से बाहर निकल आए. मानसून होने की वजह से घर के बाहर भी लोगों को लिए निकलना आसान नहीं था क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र रेवाड़ी गुरुग्राम जिले की सीमा से सटे गुरुवड़ा गांव में बताया जा रहा है. भूकंप के झटकों से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं साथ ही लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिली है.
VIDEO | An earthquake of magnitude 4.4 shook parts of Delhi-NCR; epicenter near Haryana's Jhajjar. Tremors were felt around 9 am.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 10, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/9a1kH7aEYD
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में महसूस किए गए झटके
भूकंप की तीव्रता करीब 4.4 रिक्टर स्कैल बताई जा रही है. हरियाणा में केंद्र होने की वजह से बहादुरगढ़, सोनीपत, जींद, फरीदबाद, गुरुग्राम जैसे जिलों में तो महसूस किया ही गया साथ ही दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद जैसे शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
#WATCH | A 4.4 magnitude earthquake hit Jhajjar, Haryana at 9.04 am IST today. Strong tremors were felt in Delhi-NCR. Delhi Metro trains were stopped for 2-3 minutes as a precautionary measure, as per SOP.
— ANI (@ANI) July 10, 2025
A passenger, Arshad says, "The train stopped around 9.04-9.05 am. We… pic.twitter.com/QdVf6hqwaB
क्या बोले लोग?
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकलना शुरू हो गए थे. हरियाणा के झज्जर में सुबह करीब 9:04 बजे भारतीय समयानुसार 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. दिल्ली निवासी एक शख्स ने बताया- "हमने झटके महसूस किए... यह वाकई डरावना था, मेरी गाड़ी हिल गई. यह वाकई बहुत तेज़ था." वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा- कहा, "मैंने भी भूकंप के झटकों को महसूस किया. यह थोड़ा डरावना जरूर था लेकिन ऐसा होने पर हमें सबसे पहले सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए."
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 4.4 on the Richter Scale hit Jhajjar, Haryana at 9.04 am IST today. Strong tremors felt in Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) July 10, 2025
A man in Gurugram, Haryana says, "...For a few seconds, it felt that the ground shook vigorously. All of us rushed out..." pic.twitter.com/B5CfGKZmXH
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 4.4 on the Richter Scale hit Jhajjar, Haryana at 9.04 am IST today. Strong tremors felt in Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) July 10, 2025
A man in Gurugram, Haryana says, "We were sitting here and having tea when I suddenly felt strong earthquakes. I told everyone to rush… pic.twitter.com/793bYk4iH9
वहीं एक अन्य शख्स ने बताया कि भूकंप के झटकों का असर मेट्रो ट्रेनों पर भी दिखा. 2 से 3 मिनट के लिए मेट्रो का संचालन बंद कर दिया गया था. हालांकि हमें उस वक्त भूकंप के झटकों एहसास नहीं हुआ था. मेट्रो रुकने के बाद पता चला कि भूकंप के चलते सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो को रोका गया था.
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 4.4 on the Richter Scale hit Jhajjar, Haryana today at 9.04 am IST. Strong tremors felt in Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) July 10, 2025
A man in Ghaziabad, UP says, "...I had woken up just at the time when there was a jolt. I was scared. There was another earthquake… pic.twitter.com/YHDyGq7Oaa
यह भी पढ़ें - earthquake Fileदेश Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, काफी देर तक हुआ महसूस