/newsnation/media/media_files/2025/07/11/earthquake-2025-07-11-20-09-45.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social Media)
Assam Earthquake: असम के उदलगुरी जिले में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल में 5.8 तीव्रता नोट की गई. यह झटका इतना तेज था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. कई इलाकों में लोगों ने एक साथ धरती को हिलते हुए महसूस किया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप असम के साथ-साथ बंगाल और भूटान में भी आया है . इस दौरान घर के पंखे, बिजली आदि हिलने लगे. हालांकि, भूकंप के झटकों से अभी तक किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है. प्रशासन भी हालात पर नजर बनाए हुए है.
भूकंप का केंद्र और गहराई
भूकंप की तीव्रता जितनी महत्वपूर्ण होती है, उतना ही इसकी गहराई भी मायने रखती है. विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप जमीन की सतह के जितना करीब होता है, उसका असर उतना ज्यादा दिखाई देता है. इस बार असम में आया भूकंप सतह से अपेक्षाकृत करीब था, जिसकी वजह से झटके ज्यादा तेज महसूस किए गए.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/14/assam-earthquake-2025-09-14-17-57-29.jpg)
लोगों में दहशत का माहौल
भूकंप के झटकों के दौरान असम के कई शहरों और कस्बों में लोग अचानक घबराकर बाहर निकल गए. घरों, दुकानों और दफ्तरों में मौजूद लोग सुरक्षित जगह की ओर भागे. हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन बार-बार झटके आने से लोगों में दहशत का माहौल है.
लगातार आ रहे झटके
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बार नहीं, बल्कि कई बार झटके महसूस हुए. इससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है. लोग घरों से बाहर खुले मैदानों में जाकर खड़े हो गए ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.
विशेषज्ञों की अपील
भूकंप विज्ञानियों का कहना है कि इस समय घबराने की बजाय सतर्क रहने की ज़रूरत है. लोगों को चाहिए कि वे घरों की बिजली और गैस कनेक्शन की जांच करें और किसी भी तरह की दरार या नुकसान होने पर तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें. साथ ही, मोबाइल पर अलर्ट और आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: Russia Earthquake: रूस में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 7.0 तीव्रता से कांपी कामचटका की धरती
यह भी पढ़ें: Earthquake Today: दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में कांपी धरती, आधी रात महसूस किए गए भूकंप के झटके