/newsnation/media/media_files/2025/08/21/jammu-kashmir-earthquake-2025-08-21-14-18-00.jpg)
जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके Photograph: (Social Media)
Russia Earthquake: भारत के दोस्त रूस में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि भूकंप के ये झटके रूस के कामचटका क्षेत्र में महसूस किए गए हैं. हालांकि इस भूकंप से तत्काल किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.0 दर्ज की गई. ये भूकंप कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास जमीन के भीतर 60 किमी में आया.
शनिवार सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर इस भूकंप के बारे में जानकारी दी. जिसमें कहा गया कि रूस के कामचटका के पूर्वी तट पर शनिवार सुबह 8.07 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. ये भूकंप जमीन के नीचे 60 किमी की गहराई में आया. हालांकि, संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने इस भूकंप की तीव्रता 7.4 बताई है, जिसका केंद्र 39.5 किलोमीटर की गहराई में था.
EQ of M: 7.0, On: 13/09/2025 08:07:57 IST, Lat: 53.32 N, Long: 159.92 E, Depth: 60 Km, Location: Near East Coast of Kamchatka.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) September 13, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966@ndmaindiapic.twitter.com/HGMpkUoiGj
जुलाई में भी आया था रूस में भीषण भूकंप
बता दें कि रूस के कामचटका में इससे पहले इसी साल जुलाई में भी भीषण भूकंप आया था. जिससे समुद्र में सुनामी आ गई थी. कामचटका प्रायद्वीप में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.8 दर्ज की गई थी. इस भूकंप का असर कई देशों में देखा गया और इसके बाद 50 से ज्यादा देशों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी. उस भूकंप के बाद पूर्वी रूस में तीव्र भूकंपीय लहरें उठीं और जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका समेत प्रशांत द्वीपीय के देशों देशों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी.
14 वर्षों में सबसे शक्तिशाली भूकंप
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, जुलाई में आया भूकंप बीते 14 वर्षों में दुनिया भर में दर्ज किया गया सबसे शक्तिशाली भूकंप था, और इतिहास में छठा सबसे शक्तिशाली भूकंप था. यह 2011 में जापान में आए 9.1 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद सबसे तीव्रता वाला भूकंप था. जिसने एक भीषण सुनामी और व्यापक विनाशकारी प्राकृतिक घटना का खतरा पैदा कर दिया था. बता दें कि रूस के सुदूर पूर्व में स्थित कामचटका प्रायद्वीप एक अत्यधिक सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है. इस क्षेत्र में शक्तिशाली भूकंपों का एक लंबा इतिहास रहा है, विशेष रूप से सोवियत काल के दौरान 1952 में आया 9.0 तीव्रता का भूकंप, जो अब तक के सबसे महत्वपूर्ण भूकंपों में से एक है.
ये भी पढ़ें: BAN vs SL: बांग्लादेश-श्रीलंका की प्लेइंग-11 हो सकती है ऐसी, जानिए किन्हें मिलेगा मौका
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इस्राइली सेना के हमले में 50 फलस्तीनियों की मौत, गाजा में जारी है IDF की ताबड़तोड़ कार्रवाई