BAN vs SL: बांग्लादेश-श्रीलंका की प्लेइंग-11 हो सकती है ऐसी, जानिए किन्हें मिलेगा मौका

BAN vs SL Predicted Playing-11: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप का 5वां मैच होना है. आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है.

BAN vs SL Predicted Playing-11: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप का 5वां मैच होना है. आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
BAN vs SL Predicted Playing-11 for 5th match in asia cup 2025

BAN vs SL Predicted Playing-11 for 5th match in asia cup 2025 Photograph: (social media)

BAN vs SL: एशिया कप 2025 का 5वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इससे पहले बांग्लादेश की टीम जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज कर चुकी है. जबकि श्रीलंका इस इवेंट में पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. तो आइए आपको बताते हैं कि दोनों टीमों की संभावित-11 क्या हो सकता है.

कड़ी प्रतिद्वंदी हैं बांग्लादेश और श्रीलंका

Advertisment

बांग्लादेश और श्रीलंका की प्रतिद्वंदिता सालों से चली आ रही है. ये दोनों टीमें जब आमने-सामने आती हैं, तो रोमांच अगले स्तर पर पहुंच जाता है. ऐसे में शनिवार को आप हाईवोल्टेज मैच के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि शनिवार की रात बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच होने वाला है.

BAN vs SL Head to Head

एशिया कप के इतिहास में बांग्लादेश और श्रीलंका की कुल 17 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने 14 बार जीत हासिल की है. वहीं बांग्लादेशी टीम ने 3 बार श्रीलंका को मात दी है. टी20 इंटरनेशनल में ये दोनों टीमें कुल 20 बार आमने-सामने आई हैं.

श्रीलंका ने 12 दफा बांग्लादेश को हराया है. वहीं बांग्लादेशी टीम ने 8 बार जीत हासिल की है. हेड टू हेड में श्रीलंका बांग्लादेश की तुलना में आगे है. ऐसे में शनिवार को होने वाले मैच में उनके पास मनोवैज्ञानिक बढ़त रहेगी. हालांकि वह बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): परवेज हुसैन इमोन, तंज़ीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जकर अली, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तंज़ीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना

ऐसी हैं दोनों टीमें

बांग्लादेश: परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, सैफ हसन, जेकर अली, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, नुरुल हसन, शोरफुल इस्लाम, शमीम हुसैन, तंजीम हसन साकिब

श्रीलंका: चरिथ असलांका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, जनिथ लियानागे, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो

ये भी पढ़ें: Asia Cup: शुभमन गिल का ये हेलीकॉप्टर शॉट देखा या नहीं? धोनी के अंदाज में लगाया छक्का, वायरल हुआ वीडियो

ये भी पढ़ें:Asia Cup Points Table: बांग्लादेश की जीत के बाद अब ऐसा है एशिया कप प्वॉइंट्स टेबल का हाल

Asia Cup 2025 Predicted Playing 11 Bangladesh vs Sri Lanka cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment