/newsnation/media/media_files/2025/09/12/asia-cup-points-table-2025-09-12-15-03-02.jpg)
Asia Cup Points Table: बांग्लादेश की जीत के बाद अब ऐसा है एशिया कप प्वॉइंट्स टेबल का हाल Photograph: (X)
Asia Cup Points Table: एशिया कप 2025 जिसका आयोजन यूएई में किया गया है, उसमें अब तक तीन मैचों का खेल हो चुका है. बीते 11 सितंबर को ग्रुप-बी की दो टीमें बांग्लादेश और हांगकांग के बीच मुकाबला खेला गया. अबु धाबी में खेले गए इस मुकाबले को बांग्लादेश ने जीत लिया. लिट्टन दास की फिफ्टी की बदौलत उन्होंने हांगकांग को 7 विकेटों से धूल चटा दी. आइए जाने अब प्वॉइंट्स टेबल का कैसा है हाल.
बांग्लादेश ने हांगकांग को रौंदा
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. पहले खेलने आई हांगकांग ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 143 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए निजाकत खान ने सबसे ज्यादा 42 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की गेंदबाजी की बात करें तो तनजिम हसन साकिब ने 4 ओवर में केवल 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई बांग्लादेश की ओर से कप्तान लिट्टन दास ने 39 बॉल पर 59 रन ठोके. तौहीद हृदॉय ने भी 35 रनों का योगदान दिया. इसके दम पर बांग्लादेशी टीम ने 17.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: अब से 36 दिनों बाद भारत की जर्सी पहनेंगे विराट कोहली, इस टीम के खिलाफ खेलने उतरेंगे
प्वॉइंट्स टेबल का ऐसा है हाल
बांग्लादेश की जीत के बाद एशिया कप प्वॉइंट्स टेबल में हलचल हुई है. ग्रुप-बी की बात करें तो अफगानिस्तान अभी भी शीर्ष पर बरकरार है. वहीं बांग्लादेश उनके बाद दूसरे नंबर पर काबिज है. हांगकांग के खिलाफ जीत के बाद उन्हें 2 अंक मिले. साथ ही उनका नेट रन रेट प्लस 1 है. ग्रुप-ए में भारत पहले नंबर पर मौजूद है.
चौथे मैच में इन दोनों की टक्कर
मैच नंबर-4 ग्रुप-ए की दो टीमों के बीच खेला जाएगा. जहां पाकिस्तान का सामना ओमान के साथ होगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में ये पहला ही मुकाबला है. ऐसे में दोनों का प्रयास जीत के साथ एशिया कप का आगाज करने का रहेगा. इस मैच में पाकिस्तान फेवरेट होगी.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'बूढ़ा दिख रहा है', विराट कोहली की लेटेस्ट फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कही ऐसी बातें