/newsnation/media/media_files/2025/09/12/virat-kohli-2025-09-12-13-16-49.jpg)
Virat Kohli: 'बूढ़ा दिख रहा है', विराट कोहली की लेटेस्ट फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कही ऐसी बातें Photograph: (X)
Virat Kohli: विराट कोहली पेशेवर क्रिकेट से दूर हैं. वह आखिरी बार आईपीएल 2025 के दौरान दिखे थे. टूर्नामेंट के बीच उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया. टी20 के बाद वह रेड बॉल क्रिकेट में भी नहीं दिखेंगे. यानि 36 वर्षीय बल्लेबाज केवल वनडे फॉर्मैट का हिस्सा होंगे. टीम इंडिया अपना अगला एकदिवसीय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में खेलेगी.
तब कोहली अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं. आगामी सीरीज के लिए वह जमकर पसीना बहा रहे हैं. उनकी लेटेस्ट फोटो में दिख रहा है कि वह प्रैक्टिस करके लौटे हैं. हालांकि उनके लुक की काफी चर्चा हो रही है.
विराट कोहली की फोटो वायरल
मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. उनका अगला मिशन 2027 विश्व कप खेलने का होगा. क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद उन्होंने बैटिंग छोड़ी नहीं है. कोहली इन दिनों लंदन में अभ्यास कर रहे हैं.
उनकी लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वह लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के बाहर हैं. उनके साथ एक और शख्स है. जिसे नेट बॉलर बताया जा रहा है. इस फोटो में कोहली की दाढ़ी सफेद है. उनके हाथ में बल्ला और बैग है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: पाकिस्तान अपने से 13 रैंक नीचे की टीम ओमान से भिड़ेगी, हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा भारी
लोगों ने एक्स पर कही ऐसी बातें
विराट कोहली की लेटेस्ट फोटो को लेकर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर 'सोशल वर्कर' नाम के यूजर ने लिखा, "ये विराट कोहली है या कोहली के पिता, बहुत बूढ़ा दिख रहा है". वहीं 'सत्य नारायण साह' ने कमेंट किया, "विराट कोहली अपनी दाढ़ी कलर क्यों नहीं कर रहे हैं जैसे वह पहले करते थे".
'स्टंपर' नाम के एक अन्य यूजर का कहना था, "दाढ़ी कलर करलो भाईजान". भारतीय क्रिकेटर के बारे में 'भानु' ने कहा, "सफेद दाढ़ी, अंत निकट है".
यहां देख सकते हैं रिएक्शन
🔥Why Virat Kohli is not coloring his beard as he was doing before?
— Satya Narayan Saha (@SNSahaOfficial) September 12, 2025
Virat Kohli Beard day by day 🥲😭🥹 pic.twitter.com/BvmiMBtNEe
— Sarvada 💙 (@ImSarvada) September 12, 2025
Beard colour karlo bhaijan 😭😭
— Stumper (@TheStumpStory) September 12, 2025
Is that Virat Kohli or Kohli's father ?
— 👑 SOCIAL WORKER 👑 (@Boskeyswag) September 12, 2025
He looks too old.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में भारत-पाकिस्तान के प्लेयर भी शामिल