Asia Cup: पाकिस्तान अपने से 13 रैंक नीचे की टीम ओमान से भिड़ेगी, हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा भारी

Asia Cup: पाकिस्तान और ओमान एशिया कप 2025 के तहत 12 सितंबर को एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. दुबई में इस धमाकेदार मुकाबले का आयोजन किया जाएगा.

Asia Cup: पाकिस्तान और ओमान एशिया कप 2025 के तहत 12 सितंबर को एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. दुबई में इस धमाकेदार मुकाबले का आयोजन किया जाएगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Pakistan set to face 13 ranks below team Oman in the asia cup 2025 head to head record

Asia Cup: पाकिस्तान अपने से 13 रैंक नीचे की टीम ओमान से भिड़ेगी, हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा भारी Photograph: (X)

Asia Cup: यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. शुक्रवार 12 सितंबर को मैच नंबर-4 आयोजित किया जाएगा. ग्रुप-ए के इस मुकाबले में दो धुरंधर टीमों की टक्कर होगी. जिसमें पाकिस्तान ओमान के विरुद्ध खेलने उतरेगी.

Advertisment

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस मैच को होस्ट करेगा. इस मैच में पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है. वहीं टी20 रैंकिंग में 20वें नंबर पर मौजूद ओमान उलटफेर के इरादे से उतरेगी.

पाकिस्तान का पलड़ा रहेगा भारी

पाकिस्तान टीम एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत ओमान के खिलाफ करेगी. ऐसे में सलमान आगा की अगुवाई वाली टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी. आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान टीम 7वें नंबर पर काबिज है. वहीं ओमान 20वें नंबर पर मौजूद है. अपने से नीचे की रैंक की टीम को पाकिस्तान बड़े अंतर से हराने को देखेगी. ताकि 2 अंक मिलने के साथ उनका नेट रन रेट भी बेहतर हो जाए. 

ये भी पढ़ें: Shivam Dube: शिवम दुबे को शानदार बॉलिंग के लिए BCCI ने किया सम्मानित, इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का दिया अवॉर्ड

हेड टू हेड में ये टीम है आगे

पाकिस्तान और ओमान पहली बार किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में आमने-सामने होगी. पहले कभी इन दोनों की टक्कर नहीं हुई है. बता दें कि ओमान पहली बार एशिया कप खेल रही है. दूसरी तरफ पाकिस्तान के पास इस टूर्नामेंट का अपार अनुभव है.

साथ ही ट्राई सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान के हौसले काफी बुलंद होंगे. वह दुबई की परिस्थितियों से भली भांति वाकिफ होगी. हालांकि ये टीम ओमान को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. उन्होंने ओमान के खिलाफ कोई मैच नहीं खेला है. 

ऐसा रह सकता है पिच का मिजाज

दुबई की पिच की बात करें तो इस मैदान पर एशिया कप 2025 में अब तक केवल एक ही मुकाबला आयोजित किया गया है. 10 सितंबर को यहां भारत का सामना यूएई के साथ हुआ था. इस मैच में भारतीय स्पिनरों व मीडियम पेसर को काफी मदद मिली थी. ऐसे में पाकिस्तान और ओमान दोनों टीमें अपने बेहतरीन स्पिनरों के साथ उतरना चाहेगी. ताकि वह पिच का पूरा लाभ उठा सकें. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup: शुभमन गिल का ये हेलीकॉप्टर शॉट देखा या नहीं? धोनी के अंदाज में लगाया छक्का, वायरल हुआ वीडियो

pakistan OMA vs PAK Asia Cup OMA vs PAK Asia Cup 2025 UAE Asia Cup 2025 ACC Asia Cup asia-cup
Advertisment