Asia Cup: शुभमन गिल का ये हेलीकॉप्टर शॉट देखा या नहीं? धोनी के अंदाज में लगाया छक्का, वायरल हुआ वीडियो

Asia Cup: एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने हेलीकॉप्टर शॉट में छक्का लगाया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Asia Cup: एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने हेलीकॉप्टर शॉट में छक्का लगाया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Shubman Gill plays helicopter shot against uae in the asia cup as video goes viral

Asia Cup: शुभमन गिल का ये हेलीकॉप्टर शॉट देखा या नहीं? धोनी के अंदाज में लगाया छक्का, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)

Asia Cup: यूएई के खिलाफ एशिया कप 2025 के पहले मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. ओपनर अभिषेक शर्मा व शुभमन गिल ने तूफानी बल्लेबाजी की. जिनके दम पर भारतीय टीम ने पावरप्ले में ही मुकाबला समाप्त कर दिया.

Advertisment

गिल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान एमएस धोनी का फेमस हेलीकॉप्टर शॉट खेला. जिसपर उन्हें सिक्स मिला. इस शॉट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

शुभमन ने लगाया हेलीकॉप्टर शॉट

ये वाकया भारतीय पारी के दौरान दूसरे ओवर में हुआ था. शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद थे. वहीं गेंद यूएई के तेज गेंदबाज मुहम्मद रोहिद के हाथों में थी. लेफ्ट आर्म पेसर ने ओवर की छठी गेंद लेग स्टंप की तरफ डाली. इसपर शुभमन ने क्रीज से निकलकर डीप स्क्वॉयर लेग की तरफ बॉल को हेलीकॉप्टर शॉट के अंदाज में खेल दिया. शॉट इतना लाजवाब था, कि गेंद स्टेडियम के दूसरे माले पर गई. गिल को पूरे छह रन प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें: South Africa: इंग्लैंड की धरती पर साउथ अफ्रीका का दबदबा बरकरार, पहले टी20 में दर्ज की धमाकेदार जीत

महज 9 गेंदों पर ठोके 20 रन

एशिया कप 2025 के पहले मैच में शुभमन गिल पूरे लय में दिखे. 26 वर्षीय बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने आए थे. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 20 रन ठोक दिए. उनकी ये पारी महज 9 गेंदों पर आई. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके व एक छक्का निकला.

साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 222.22 का रहा. राइट हैंड बैटर ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में 48 रनों की शानदार साझेदारी की. गिल अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे. 

टीम इंडिया ने हासिल किए 2 अंक

पहले मैच में जीत के साथ इंडियन टीम ने 2 अंक हासिल किए. अंक तालिका में वह ग्रुप-ए में पहले नंबर पर पहुंच गई. पहले मैच में इस टीम ने हर डिपार्टमेंट में बेहतर प्रदर्शन किया. उनका अगला मैच पाकिस्तान के साथ होगा. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम 14 सितंबर को दूसरा मैच खेलने दुबई में उतरेगी. यह मैच जीतने पर भारत सुपर-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगा.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 'हम सभी उत्साहित हैं', पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान

Shubman Gill Helicopter shot Shubman Gill Asia Cup 2025 ACC Asia Cup Asia Cup 2025 UAE asia-cup
Advertisment