South Africa: इंग्लैंड की धरती पर साउथ अफ्रीका का दबदबा बरकरार, पहले टी20 में दर्ज की धमाकेदार जीत

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले टी20 में करारी शिकस्त दे दी. मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा था. मेहमान टीम ने इंग्लिश सरजमीं पर अपना दबदबा कायम रखते हुए बाजी मार ली.

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले टी20 में करारी शिकस्त दे दी. मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा था. मेहमान टीम ने इंग्लिश सरजमीं पर अपना दबदबा कायम रखते हुए बाजी मार ली.

author-image
Raj Kiran
New Update
South Africa continues to dominate on England soil winning the first T20 to take 1-0 lead

South Africa: इंग्लैंड की धरती पर साउथ अफ्रीका का दबदबा बरकरार, पहले टी20 में दर्ज की धमाकेदार जीत Photograph: (X)

South Africa: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत बीते 10 सितंबर को पहला मुकाबला खेलने उतरी थी. कार्डिफ में इस मुकाबले का आयोजन किया गया था. जिसे साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने नाम कर लिया. वर्षा से प्रभावित मुकाबले में मेहमान टीम ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत इंग्लिश टीम को 14 रनों से पराजित कर दिया. जीत की बदौलत उन्होंने श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त भी बना ली.

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया 

Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. बारिश के चलते मुकाबला देरी से शुरू हुआ. यह मैच 7.5-7.5 ओवरों का निर्धारित हुआ. पहले खेलने आई साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए. कप्तान एडेन मारक्रम ने 14 गेंदों पर 28 रन ठोके. जिसमें 2 चौके व 2 छक्के शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा.

डेवाल्ड ब्रेविस ने 10 बॉल पर 23 व डॉनोवन फरेरा ने 11 बॉल पर ताबड़तोड़ 25 रन ठोक दिए. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 6 गेंदों पर धुआंधार 13 रन जड़े. इंग्लैंड के लिए ल्यूक वुड ने 2 विकेट हासिल किए. पहली पारी के बाद बारिश ने दोबारा दस्तक दे दी. डकवर्थ लुइस नियम के तहत इंग्लिश टीम को जीत के लिए 5 ओवर में 69 रनों का लक्ष्य मिला. हालांकि वह 5 विकेट खोकर 54 रन ही बना सकी.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 'हम सभी उत्साहित हैं', पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान

सीरीज में 1-0 की बना ली बढ़त

पहले टी20 में जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली. बीते दिन कार्डिफ में आयोजित मुकाबले में विस्फोटक पारी खेलने वाले साउथ अफ्रीकी बैटर डॉनोवन फरेरा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

बता दें कि सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. जहां मेहमान टीम की कोशिश जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने की रहेगी. बता दें कि इससे पहले उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Asia Cup: 'मेरे लिए काफी मुश्किल था', टीम से लंबे समय तक बाहर रहने को लेकर कुलदीप ने बयां किया अपना दर्द

Donovan Ferreira England SA vs ENG ENG vs SA 1st t20 match ENG VS SA south africa vs england South Africa
Advertisment