Asia Cup: 'मेरे लिए काफी मुश्किल था', टीम से लंबे समय तक बाहर रहने को लेकर कुलदीप ने बयां किया अपना दर्द

Asia Cup: कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ घातक गेंदबाजी की. जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. पोस्ट मैच शो के दौरान उन्होंने टीम से लंबे समय तक बाहर रहने का दर्द बयां किया.

Asia Cup: कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ घातक गेंदबाजी की. जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. पोस्ट मैच शो के दौरान उन्होंने टीम से लंबे समय तक बाहर रहने का दर्द बयां किया.

author-image
Raj Kiran
New Update
It was difficult for me Kuldeep expressed his pain being out of the team for a long time

Asia Cup: 'मेरे लिए काफी मुश्किल था', टीम से लंबे समय तक बाहर रहने को लेकर कुलदीप ने बयां किया अपना दर्द Photograph: (X)

Asia Cup: एशिया कप 2025 का आगाज भारत ने जीत के साथ किया. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने यूएई को 9 विकेटों से परास्त कर दिया. दुबई में हुए मैच में उन्होंने विपक्षी टीम को 57 रनों पर ऑलआउट कर दिया. जिसमें कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई. चाइनामैन गेंदबाजी ने 4 विकेट चटकाए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. पोस्ट मैच कार्यक्रम में उन्होंने क्या कहा, आइए जानें.

Advertisment

कुलदीप बने प्लेयर ऑफ द मैच

कुलदीप यादव की आखिरकार यूएई के खिलाफ एशिया कप 2025 के मैच के दौरान टीम इंडिया में वापसी हुई. वह लंबे समय से बेंच पर बैठे थे. उन्होंने आखिरी मुकाबले चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था. जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में नजर आए थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसको लेकर उन्होंने यूएई के खिलाफ मैच के बाद बात की.

कुलदीप का कहना था कि ये उनके लिए काफी मुश्किल था. हालांकि उनका कहना था कि इस दौरान 30 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ फिटनेस पर भी काफी मेहनत की.

ये भी पढ़ें: Asia Cup: बांग्लादेश पर भारी पड़ती है हांगकांग की टीम, T20 इंटरनेशनल में ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये बयान

"(हाल के महीनों में ज़्यादा नहीं खेलने पर) मेरे लिए यह मुश्किल था. मैं अपनी गेंदबाजी और हमारे स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स के साथ अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहा था. आज सब कुछ एकदम सही चल रहा था. बल्लेबाजों को पढ़ना, लेंथ बहुत मायने रखती है. खासकर इस फॉर्मैट में, लेंथ सबसे अहम होती है और बल्लेबाजों को पढ़ना और उनकी कोशिशों को समझना भी. बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहा था. अगली गेंद पर उस पर प्रतिक्रिया देना भी जरूरी है".

यूएई के खिलाफ अकेले ढाया कहर

बीते 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूएई की टीम भारत के विरुद्ध पहले खेलते हुए केवल 57 के स्कोर पर ढेर हो गई. कुलदीप यादव ने कहर बरपाते हुए 2.1 ओवर में महज 7 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. लेफ्ट आर्म चाइनामैन बॉलर ने एक ही ओवर में 3 विकेट चटका दिए. भारत ने 4.3 ओवर में ही एक विकेट खोकर मुकाबले को समाप्त कर दिया.

ये भी पढ़ें: Asia Cup: 'वह टीम को प्राथमिकता देते हैं', जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

asia-cup Kuldeep Yadav Asia Cup 2025 ACC Asia Cup IND vs UAE Asia Cup 2025 UAE Kuldeep Yadav Statement
Advertisment