Asia Cup: 'वह टीम को प्राथमिकता देते हैं', जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

Asia Cup: भारत ने एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में यूएई को रौंद दिया. जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच शो में एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की.

Asia Cup: भारत ने एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में यूएई को रौंद दिया. जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच शो में एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की.

author-image
Raj Kiran
New Update
suryakumar yadav praises abhishek sharma in post match show saying he keeps team first

Asia Cup: 'वह टीम को प्राथमिकता देते हैं', जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ Photograph: (X)

Asia Cup: एशिया कप 2025 के तहत ग्रुप-ए का पहला मैच भारत और यूएई के बीच खेला गया. दुबई में आयोजित इस मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने मेजबान टीम को 9 विकेटों से धूल चटा दी.

Advertisment

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को केवल 57 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. जवाब में अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने मैच अपने नाम कर लिया. मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा, आइए जानें.

जीत को लेकर बोले सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में जीत के साथ शुरुआत की. पहले मुकाबले में उन्होंने यूएई को बुरी तरह पराजित कर दिया. कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने घातक गेंदबाजी की. कुलदीप के खाते में 4 विकेट व दुबे के खाते में 3 विकेट आए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद पोस्ट मैच शो में कहा कि अत्यधिक गर्मी को देखते हुए उन्हें लगा था कि स्पिनर दबदबा बनाने में कामयाब होंगे.

साथ ही उन्होंने शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को लेकर कहा कि उन्होंने अच्छा साथ निभाया. सूर्या ने ओपनर अभिषेक शर्मा की तारीफों के पुल बांध दिए. उन्होंने कहा कि अभिषेक टीम को प्राथमिकता देते हैं. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: कुलदीप यादव का जलवा, टी20 एशिया कप में स्पिन का नया रिकॉर्ड, तोड़ा इस पाकिस्तानी का गुमान

भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान

"(टॉस के फैसले पर) मैं देखना चाहता था कि विकेट कैसा खेल रहा है. दूसरी पारी में भी यही स्थिति थी। (इस बारे में कि क्या उन्हें पूरी मैच फीस मिलेगी क्योंकि यह मैच जल्दी खत्म हो गया) इस बारे में हम बाद में बात करेंगे. खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. मैदान में अच्छी ऊर्जा और जोश की जरूरत थी और यही बात बल्लेबाजी में भी दिखी. हाल ही में, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कई खिलाड़ी यहां आए थे. पिच अच्छी जरूर लग रही थी, लेकिन धीमी भी लग रही थी". 

"यहां काफी गर्मी थी, इसलिए लगा कि स्पिनर थोड़ा ज्यादा दबदबा बना सकते हैं, लेकिन हार्दिक, बुमराह और दुबे ने अच्छा साथ दिया. (अभिषेक के बारे में) वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और यही वजह है कि वह इस समय दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. स्कोर चाहे जो भी हो, वह टीम को प्राथमिकता देते हैं. यह उनकी अविश्वसनीय उपलब्धि है. (इस प्रदर्शन से पाकिस्तान को संदेश देने पर) हम सभी उत्साहित हैं, हर कोई अच्छा खेल खेलना चाहता है और हम वाकई इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं"

ये भी पढ़ें: Asia Cup: बांग्लादेश पर भारी पड़ती है हांगकांग की टीम, T20 इंटरनेशनल में ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav statement SURYAKUMAR YADAV Team India Asia Cup Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE ACC Asia Cup asia-cup
Advertisment