Asia Cup 2025: कुलदीप यादव का जलवा, टी20 एशिया कप में स्पिन का नया रिकॉर्ड, तोड़ा इस पाकिस्तानी का गुमान

भारत के कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर सबका दिल जीत लिया. उन्होंने सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए और टी20 एशिया कप में स्पिनरों का नया रिकॉर्ड बनाया. कुलदीप ने पाकिस्तान के इस हरफनमौला स्पिनर का रिकॉर्ड तोड़ा है.

भारत के कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर सबका दिल जीत लिया. उन्होंने सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए और टी20 एशिया कप में स्पिनरों का नया रिकॉर्ड बनाया. कुलदीप ने पाकिस्तान के इस हरफनमौला स्पिनर का रिकॉर्ड तोड़ा है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Kuldeep Yadav

Asia Cup 2025: Kuldeep Yadav best bowling Photograph: (Social Media)

एशिया कप टी20 2025 में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है. अपने पहले मैच में भारत ने यूएई को बड़े अंतर से हराया. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए यूएई को सिर्फ 57 रन पर समेट दिया. इसके बाद भारत ने यह लक्ष्य सिर्फ 4.3 ओवर में हासिल कर लिया और 9 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा. उन्होंने अपनी कलाई के जादू से यूएई के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया और सिर्फ 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने मैच पर पकड़ बना ली. 

स्पिनरों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Advertisment

आपको बता दें कि कुलदीप यादव का यह प्रदर्शन टी20 एशिया कप में किसी स्पिनर द्वारा किया गया सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. उन्होंने पाकिस्तान के शादाब खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. शादाब ने 2022 में 8 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जबकि कुलदीप ने एक रन कम देकर 4 विकेट हासिल किए. हालांकि पहले स्थान पर भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 4 रन देकर 5 विकेट लिए थे. कुलदीप अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

एशिया कप टी20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन:-

  • 5/4 भुवनेश्वर कुमार बनाम अफगानिस्तान, दुबई 2022
  • 4/7 कुलदीप यादव बनाम यूएई, दुबई 2025
  • 4/8 शादाब खान बनाम हांगकांग, शारजाह 2022
  • 4/17 मोहम्मद नबी बनाम हांगकांग, मीरपुर 2016

शानदार वापसी और मजबूत दावेदारी

कुलदीप यादव 15 महीने बाद भारत की टी20 टीम में लौटे हैं. पिछली बार उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में खेला था. इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन यूएई के खिलाफ उनके प्रदर्शन ने उन्हें पूरे टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग-11 में जगह पक्की कर दी. उन्होंने अब तक 41 टी20 मैचों में 73 विकेट लिए हैं. उनका औसत 13.39 और इकोनॉमी 6.72 रही है.

कुलदीप यादव की यह करिश्माई वापसी और शानदार गेंदबाजी भारत के लिए उम्मीद की किरण बन गई है. उनके मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. टीम इंडिया ने अपनी जीत से यह साफ कर दिया है कि वह इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें- Asia Cup: बांग्लादेश पर भारी पड़ती है हांगकांग की टीम, T20 इंटरनेशनल में ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें- Asia Cup: संजू सैमसन ने UAE बल्लेबाज को किया स्टंप आउट, सूर्यकुमार यादव ने वापस ले ली अपील, देखें वीडियो

kuldeep yadav career Indian spinner Kuldeep Yadav Kuldeep Yadav UAE vs IND Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE Asia Cup 2025 cricket sports news in hindi Sports News Hindi Sports News
Advertisment