Asia Cup: संजू सैमसन ने UAE बल्लेबाज को किया स्टंप आउट, सूर्यकुमार यादव ने वापस ले ली अपील, देखें वीडियो

IND vs UAE: भारत ने एशिया कप 2025 (Asia Cup) के अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हरा दिया है. वहीं इस मैच में संजू सैमसन ने एक स्टंप आउट किया, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपील वापस ले ली.

IND vs UAE: भारत ने एशिया कप 2025 (Asia Cup) के अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हरा दिया है. वहीं इस मैच में संजू सैमसन ने एक स्टंप आउट किया, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपील वापस ले ली.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs UAE Asia Cup 2025

IND vs UAE Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)

IND vs UAE: भारतीय टीम ने यूएई को 9 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 (Asia Cup) में शानदार अंदाज में आगाज किया है. यूएई के दिए सिर्फ 57 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया. वहीं इस मैच में संजू सैमसन की पारी नहीं आई, लेकिन उन्होंने एक शानदार स्टंप कर सुर्खियां जरूर बटोरी, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपील वापस ले ली. चलिए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है.

संजू सैमसन ने UAE बल्लेबाज को किया स्टंप आउट

Advertisment

UAE की टीम का 13वां ओवर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे (Shivam Dube) थमाया. इस ओवर की तीसरी गेंद को यूएई के बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी ने खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बाउंसर रही और और गेंद सीधे विकेटकीपर संजू सैमसन के ग्लब्स में चली गई. इस दौरान बल्लेबाज क्रीज से बाहर था, तभी मौका देखकर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने गेंद को स्टंप पर मार दिया और वो जुनैद सिद्दीकी को आउट किया. हालांकि जुनैद को पता नहीं था कि वो क्रीज के बाहर हैं. उन्हें लगा वो कि वो गेंद पूरी हो चुकी है तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया.

सूर्यकुमार यादन ने अपील ली वापस

टीम इंडिया ने इसपर अपील किया, लेकिन फिर फील्ड अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर पर छोड़ दिया. रिप्ले में देखा गया कि जुनैद आउट थे, लेकिन तभी टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अंपायर से बात की और अपील वापस ले लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. फैंस सूर्या के इस फैसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

हालांकि इसके बाद भी UAE के खिलाड़ी जुनैद सिद्दीकी इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए. अगली ही गेंद पर जुनैद सिद्दीकी को शिवम दुबे ने सूर्यकुमार यादव के हाथों ही कैच आउट कराया. जुनैद सिद्दीकी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. 

यह भी पढ़ें: IND vs UAE: Team India की प्लेइंग 11 से कटा रिंकू सिंह का पत्ता, वापसी अब हो सकती है मुश्किल

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित शर्मा ने जमकर बहाया पसीना, वीडियो आया सामने

shivam dube SURYAKUMAR YADAV sanju-samson Asia Cup 2025 IND vs UAE cricket news in hindi
Advertisment