/newsnation/media/media_files/2025/09/10/rinku-singh-2025-09-10-20-26-48.jpg)
Rinku Singh Photograph: (Social Media)
IND vs UAE: भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup) का दूसरा मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन (Sanju Samson) को जगह मिली है, लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh) को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है. रिंकू सिंह प्लेइंग 11 से बाहर होंगे, इसकी कम उम्मीद थी.
रिंकू सिंह को नहीं मिला टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 18 अगस्त 2023 को आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके बाद से रिंकू सिंह को लगातार भारत के टी20 टीम में मौका मिला रहा था. उन्होंने फीनिशर की भूमिका अच्छी निभाई है. हालांकि पिछले कुछ टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिंकू का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन फिर भी उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.
संजू सैमसन को मिला प्लेइंग 11 में मौका
IND vs UAE मैच में शुभमन गिल को मौका मिला है. जिसकी वजह से संजू सैमसन अब नीचले क्रम में बल्लेबाजी करेंगे. ऐसे में रिंकू सिंह के लिए स्लॉट खाली नहीं थी. इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है. टीम इंडिया नंबर-8 तक बल्लेबाजी कर सकती है. इसके अलावा बुमराह और कुलदीप यादव भी आखिरी में छक्के जड़ सकते हैं.
3 स्पिनर्स के साथ उतरा है भारत
टीम इंडिया 3 स्पिनर्स के साथ उतरी है. अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में मौका मिला है. वहीं मुख्य तेज गेंदबाज में सिर्फ जसप्रीतबुमराह को जगह मिली है. अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है. हार्दिक पांड्या दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. शिवमदुबे भी कुछ ओवरगेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत की प्लेइंग 11:शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़ें:Asia Cup: सुपर-4 में पहुंचने के लिए भारत को जीतने पड़ेंगे कम से कम इतने मैच
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित शर्मा ने जमकर बहाया पसीना, वीडियो आया सामने