/newsnation/media/media_files/2025/09/10/rohit-sharma-2025-09-10-18-59-17.jpg)
Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित शर्मा ने जमकर बहाया पसीना, वीडियो आया सामने Photograph: (X)
Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर व विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा काफी समय से पेशेवर क्रिकेट से दूर हैं. वह आखिरी बार आईपीएल 2025 के दौरान अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आए थे. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हिटमैन केवल वनडे फॉर्मैट खेलेंगे.
जिसके तहत 38 वर्षीय खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलिया में जाकर एकदिवसीय श्रृंखला खेलते हुए दिखाई देंगे. उनकी कुछ तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया के जरिए सामने आई हैं.
रोहित शर्मा जमकर बहा रहे हैं पसीना
रोहित शर्मा कई इंटरव्यू में यह बता चुके हैं कि उनका सपना साउथ अफ्रीका में होने वाले 2027 विश्व कप में भारत के लिए खेलने का है. 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में वह अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को खिताब जीताने से चूक गए थे. जब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उन्हें शिकस्त मिली थी. हालांकि आगामी वनडे वर्ल्ड कप तक वह करीब 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे में उन्हें 50 ओवर फॉर्मैट में लगातार अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.
तभी भारतीय टीम मैनेजमेंट रोहित को मौका देने पर विचार करेगा. गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही कई सारे सीनियर खिलाड़ियों को संन्यास लेना पड़ा. ऐसे में रोहित शर्मा का 2027 वर्ल्ड कप में खेलना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि इसके लिए वह जमकर मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वह बैटिंग प्रैक्टिस के लिए मैदान पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: 'मैं बहुत उत्साहित हूं', कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप शुरू होने से पहले दिया बड़ा बयान
अपनी फिटनेस पर कर रहे हैं काम
हाल ही में रोहित शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रही थी. इसमें हिटमैन पहले से अधिक फिट नजर आ रहे थे. साथ ही उस फोटो को देखकर लगा उन्होंने अपना काफी वजन कम किया है. फैंस ने उनकी फिजीक की जमकर तारीफ भी की. प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर ये भारतीय खिलाड़ी अपना ज्यादातर समय जिम में व्यतीत कर रहे हैं.
यहां देख सकते हैं वीडियो
🚨ROHIT SHARMA IN BATTING PRACTICE SESSION 🚨
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 10, 2025
"Rohit Sharma has started his batting practice today, marking the beginning of his preparations ahead of the upcoming Australia series." pic.twitter.com/pkLAnxMkGX
ये भी पढ़ें: IND vs UAE: 'हम इसे बड़ा मैच नहीं मानते', भारत के खिलाफ टक्कर से पहले यूएई के कप्तान ने दिया ये बयान