/newsnation/media/media_files/2025/09/10/suryakumar-yadav-2025-09-10-18-24-29.jpg)
Asia Cup: 'मैं बहुत उत्साहित हूं', कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप शुरू होने से पहले दिया बड़ा बयान Photograph: (X)
Asia Cup: सूर्यकुमार यादव के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. वह एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे. उनके ऊपर खिताब बचाने का दबाव रहने वाला है. भारत गत विजेता के तौर पर उतरी है. 10 सितंबर को उनका पहला मैच यूएई के विरुद्ध होगा. सूर्या ने आगामी टूर्नामेंट को लेकर हाल ही में बीसीसीआई के साथ बात की. जिसमें उन्होंने कहा कि परिणाम चाहे जो भी होता है, उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है.
एशिया कप को लेकर बोले सूर्या
बीसीसीआई ने बुधवार 10 सितंबर को शाम 5 बजे एक खास वीडियो साझा किया. जिसमें भारत के टी20 कैप्टन सूर्यकुमार यादव से बातचीत दिखाई गई है. सूर्या ने आगामी एशिया कप 2025 को लेकर बात करते हुए कहा कि वह काफी उत्साहित हैं. उनका कहना था कि जब भी वह मैदान पर अपने खिलाड़ियों को देखते हैं, तो उन्हें खुशी होती है.
ये भी पढ़ें: ICC T20 रैकिंग में संजू सैमसन को हुआ फायदा, क्या Asia Cup के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मिलेगा मौका?
भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान
"मैं बहुत उत्साहित हूं. जब भी मैं उन लड़कों को मैदान पर देखता हूं तो मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है. मेरे लिए, मैं सोचता हूं कि मैदान पर क्या होता है, चाहे आप अच्छा करें या नहीं, आप अच्छा नहीं करते, जब आप बाउंड्री से बाहर जाते हैं तो आप कुछ भी अपने साथ नहीं ले जाते. आप अपने दोस्त से मिलते हैं, आप अपने परिवार से मिलते हैं, सब कुछ फिर से शुरुआती स्थिति में आ जाता है.
"जब आप शतक बनाते हैं या अगला मैच खेलते समय शून्य स्कोर करते हैं तो आपको शुरुआत से शुरुआत करनी होती है. तो आप एक अलग नज़रिए के साथ बाउंड्री से बाहर क्यों जाना चाहते हैं. दुनिया को यह बताना चाहते हैं कि मैंने यह किया, मैंने वह किया. जो भी हो, मैदान पर उसका आनंद लो. दिन के अंत में यह आपके जीवन का एक हिस्सा मात्र है".
यहां देख सकते हैं वीडियो
Trophy photo ✅
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
Media duties ✅
Intense practice ✅
Meetings and discussions ✅
Captain @surya_14kumar ticks all the boxes and is all SET to lead #TeamIndia in the #AsiaCup2025#INDvUAEpic.twitter.com/gF8ETJrut7
ये भी पढ़ें: IND vs UAE: 'हम इसे बड़ा मैच नहीं मानते', भारत के खिलाफ टक्कर से पहले यूएई के कप्तान ने दिया ये बयान