ICC T20 रैकिंग में संजू सैमसन को हुआ फायदा, क्या Asia Cup के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मिलेगा मौका?

Asia Cup: भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा. इससे पहले ICC ने लेटेस्ट रैकिंग जारी किया है. ICC T20 Rankings में संजू सैमसन को फायदा हुआ है.

Asia Cup: भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा. इससे पहले ICC ने लेटेस्ट रैकिंग जारी किया है. ICC T20 Rankings में संजू सैमसन को फायदा हुआ है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sanju Samson

Sanju Samson Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है. पहले मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराया. अब दूसरे मैच में आज, 10 सितंबर को भारत और यूएई की भिड़त होगी. टीम इंडिया के स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी जगह मिली है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या नहीं. वहीं इस मैच से पहले आईसीसी ने लेटेस्ट रैकिंग जारी किया है, जिसमें संजू सैमसम (Sanju Samson) की रैकिंग में सुधार देखने को मिली है.

संजू सैमसन ने ओपनिंग करते हुए किया है शानदार प्रदर्शन

Advertisment

टीम इंडिया ने इसी साल फरवरी में अपना आखिरी टी20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. संजू सैमसन भी इस सीरीज का हिस्सा थे. संजू ने पिछले एक साल से ओपनिंग करते हुए टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले साल संजू सैमसन ने एक कैलेंडर ईयर में 3 टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. 

संजू सैमसन की हुई ICC रैकिंग में सुधार

ICC द्वारा जारी की गई लेटेस्ट टी20 बल्लेबाजों की रैकिंग में संजू सैमसम को एक स्थान का फायदा हुआ है. अब वो 34वें स्थान पर आ गए हैं. उनकी रेटिंग 566 हो गई है. अब देखने वाली बात होगी कि एशिया कप में उन्हें खेलने का मौका मिलता है या नहीं, क्योंकि अभिषेक शर्मा के साथ एशिया कप में शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आएंगे. ऐसे में अगर संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मौका मिलता भी है तो उन्हें नीचले क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी. आकंड़े बताते हैं कि नीचे बल्लेबाजी करते हुए सैमसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. 

ICC रैकिंग में टॉप पर बने हुए हैं अभिषेक शर्मा

वहीं टीम इंडिया के युवा स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर कब्जा जमाए हुए हैं. अभिषेक की रेटिंग 829 है. तिलक वर्मा 804 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव छठें नंबर पर हैं. सूर्या की रेटिंग 739 है. वहीं शुभमन गिल 546 रेटिंगके साथ 43वें नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें:  ICC Rankings: पहले एशिया कप की टीम से हुए बाहर, अब आईसीसी रैंकिंग में भी नीचे खिसके यशस्वी जायसवाल

यह भी पढ़ें:  Asia Cup: भारत के सामने कहीं नहीं टिकती यूएई की टीम, ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

sanju-samson Team India Asia Cup 2025 IND vs UAE cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment