/newsnation/media/media_files/2025/09/10/yashasvi-jaiswal-2025-09-10-14-15-05.jpg)
ICC Rankings: पहले एशिया कप की टीम से हुए बाहर, अब आईसीसी रैंकिंग में भी नीचे खिसके यशस्वी जायसवाल Photograph: (X)
ICC Rankings: यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ियों में से एक हैं. मुंबई से आने वाले युवा क्रिकेटर ने महज 23 साल की उम्र में विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी. लेफ्ट हैंड बैटर ने रेड बॉल क्रिकेट के साथ-साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी अपना लोहा मनवाया.
हालांकि इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने यूएई में हो रहे एशिया कप 2025 के लिए उन्हें 15 सदस्यीय स्क्वॉड में नहीं चुना. यशस्वी का नाम रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा गया. जायसवाल को अब दोहरा झटका लगा है. हालिया टी20 रैंकिंग में वह नीचे खिसक गए हैं.
आईसीसी रैंकिंग में यशस्वी को झटका
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार 10 सितंबर को ताजा रैंकिंग जारी की. मेंस टी20 बैटिंग सूची पर नजर डालें तो टीम इंडिया के अभिषेक शर्मा पहले पायदान पर काबिज हैं. धुरंधर ओपनर के 829 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. तिलक वर्मा 804 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव भारत के तीसरे ऐसे प्लेयर हैं जो टॉप-10 का हिस्सा हैं. सूर्या छठे स्थान पर हैं. उनके 739 प्वॉइंट्स हैं.
यशस्वी जायसवाल जो पहले दसवें नंबर पर थे, उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है. भारतीय ओपनर अब एक पायदान खिसककर 11वें नंबर पर आ गए हैं. जिनके 673 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए यशस्वी जायसवाल को अभी इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: T20 एशिया कप में विराट कोहली के अलावा सिर्फ ये खिलाड़ी बना पाया शतक, नाम शायद ही जानते हो आप
2024 में खेला था आखिरी टी20 मैच
यशस्वी जायसवाल पिछले काफी समय से भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला श्रीलंका के विरुद्ध 30 जुलाई, 2024 को खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में हुई पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए 23 वर्षीय बैटर का नाम भारतीय स्क्वॉड में नहीं था.
23 टी20 मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 36.15 के औसत से 723 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164.31 का रहा है. उनके बल्ले से एक शतक व 5 अर्धशतक निकले हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Pakistan’s big performers in tri-series win and England’s pace sensation surge in the latest ICC Men’s Player Rankings 📈https://t.co/JZp82PRcmM
— ICC (@ICC) September 10, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs UAE: एशिया कप में अपने पहले मैच में इस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है भारत और यूएई की टीम