T20 एशिया कप में विराट कोहली के अलावा सिर्फ ये खिलाड़ी बना पाया शतक, नाम शायद ही जानते हो आप

ASIA CUP: क्या आपको पता है कि टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में सिर्फ 2 बल्लेबाज ही शतक लगा सके हैं. आइए दोनों बल्लेबाजों के बारे में आपको बताते हैं.

ASIA CUP: क्या आपको पता है कि टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में सिर्फ 2 बल्लेबाज ही शतक लगा सके हैं. आइए दोनों बल्लेबाजों के बारे में आपको बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Only 2 players score hundred in t20 format asia cup virat kohli and babar hayat

Only 2 players score hundred in t20 format asia cup virat kohli and babar hayat Photograph: (SOCIAL MEDIA)

ASIA CUP: एशिया कप 2025 का आगाज अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच हुए मैच के साथ हो चुका है. भारत 10 सितंबर को यूएई के साथ मैच खेलकर अभियान की शुरुआत करेगा. इस बार एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में हो रहा है और ये सिर्फ तीसरा मौका है, जब फटाफट फॉर्मेट में एशिया कप खेला जा रहा है. ऐसे में क्या आपको मालूम है कि टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में सिर्फ 2 ही खिलाड़ी शतक लगा पाए हैं. आइए दोनों के बारे में आपको बताते हैं.

विराट ने 2022 में लगाया था शतक

Advertisment

82 इंटरनेशनल शतक लगा चुके विराट कोहली के बल्ले से एक शतक 2022 में टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में आया था. कोहली ने ये शतक अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में दुबई के मैदान पर जड़ा था. कोहली ने 61 गेंदों पर 122 रन की नाबाद पारी खेली थी.

इस दौरान उनका 200 की स्‍ट्राइक रेट था, जहां उन्होंने 12 चौके और 6 छक्‍के लगाए थे. आपको बता दें, विराट कोहली टी-20आई करियर में एक ही शतक लगा पाए हैं और वो एशिया कप में ही आया था. उससे पहले और उसके बाद विराट T20I में कोई शतक नहीं लगा सके. बता दें, विराट टी-20 आई क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं.

बाबर ने भी बनाए थे 122 रन

2016 में एशिया कप का आयोजन पहली बार टी-20 फॉर्मेट में हुआ था, जिसमें हांगकांग के बाबर हयात ने शतक लगाया था. ओमान के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में बाबर ने ने 60 गेंदों पर 122 रन बना दिए थे. हयात ने अपनी इस पारी में 9 चौकों के साथ ही 7 छक्‍के भी जड़े थे. निराशाजनक बात ये रही कि बाबर अपने शतक के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. मगर, ये उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि रही.

आपको बता दें, 2016 में जब पहली बार टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप खेला गया था, तब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने खिताब अपने नाम किया था. जबकि 2022 में भारत सुपर-4 तक ही पहुंच सकी थी.

ये भी पढ़ें: Asia Cup: पाकिस्तान के नहीं कम हो रहे तेवर, सबके सामने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ किया ऐसा बर्ताव

ये भी पढ़ें: ASIA CUP: एशिया कप में भारत के ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड

विराट कोहली एशिया कप Babar Hayat Virat Kohli cricket news in hindi sports news in hindi Asia Cup 2025
Advertisment