ASIA CUP: एशिया कप में भारत के ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड

ASIA CUP: एशिया कप में इस बार कौन सा खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतेगा? आइए इस आर्टिकल में आपको 3 भारतीयों के बारे में बताते हैं, जो ये अवॉर्ड जीत सकता है.

ASIA CUP: एशिया कप में इस बार कौन सा खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतेगा? आइए इस आर्टिकल में आपको 3 भारतीयों के बारे में बताते हैं, जो ये अवॉर्ड जीत सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
these 3 indian players can win player of the series award in asia cup 2025

these 3 indian players can win player of the series award in asia cup 2025 Photograph: (social media)

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 का बिगुल बज चुका है. 9 सितंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. 20 दिनों तक 8 टीमें चमचमाती हुई एशिया कप ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी. इस बीच प्राइज मनी का ऐलान हो गया है, जहां पता चला है कि प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले प्लेयर को 12.50 लाख रुपये मिलेंगे.

Advertisment

टूर्नामेंट में भारतीय टीम टाइटल डिफेंड करने उतरेगी और वह इस बार भी खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, क्योंकि उसके पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं, जो धमाकेदार प्रदर्शन से भारत को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. तो इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के सबसे मजबूत कंटेंटर लग रहे हैं.

अभिषेक शर्मा

24 साल के अभिषेक शर्मा का एशिया कप में भारत के लिए ओपनिंग करना तय है. अभिषेक एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस युवा बल्लेबाज ने अब तक 17 टी-20इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 193.8 की स्ट्राइक रेट और 33.4 के औसत से 535 रन बनाए हैं.

इस छोटे से करियर में ही अभिषेक ने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. अभिषेक न केवल भारत को मैच जिताने में सफल हो सकते हैं बल्कि वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हो सकते हैं, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा जा सकता है.

हार्दिक पांड्या

तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूती देने के साथ-साथ हार्दिक पांड्या एक शानदार फिनिशर हैं. ऐसे में वह अपनी ऑलराउंडर वाली भूमिका से एशिया कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. हार्दिक ने भारत के लिए 114 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 141.68 की स्ट्राइक रेट से 1279 रन बनाए हैं. वहीं, 114 टी-20 मैच में 26.44 के औसत से 94 रन बनाए हैं. हार्दिक अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के जरिए प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड पर कब्जा जमा सकते हैं.

वरुण चक्रवर्ती

एशिया कप 2025 के मुकाबले यूएई के मैदानों पर खेले जाएंगे और ये जगजाहिर है कि यूएई की पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. ऐसे में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी भारत के लिए एशिया कप में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 18 टी-20आई मैच खेले हैं, जिसमें 14.57 के औसत से 33 विकेट झटके हैं. इसी के साथ वह प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीत सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ASIA CUP: एशिया कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे कितने पैसे? इस बार इतनी बढ़ गई है प्राइज मनी

cricket news in hindi sports news in hindi Asia Cup 2025 asia-cup
Advertisment