/newsnation/media/media_files/2025/09/09/asia-cup-2025-price-money-how-much-2025-09-09-13-16-05.jpg)
asia cup 2025 price money how much Photograph: (social media)
ASIA CUP: एशिया कप 2025 की शुरुआत मंगलवार से होने वाली है, जिसका पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं. इस बीच एशिया कप की प्राइज मनी सामने आ गई है. तो आइए आपको बताते हैं कि इस बार टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के रूप में कितने करोड़ रुपये मिलेंगे.
एशिया कप की प्राइज मनी
एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. अब 7 टीमों को पछाड़कर जो टीम खिताबी जीत दर्ज करेगी, उसपर पैसों की बारिश होना तय है. एक रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 2.6 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में मिलेंगे. वहीं, रनरअप या अपविजेता टीम को 1.3 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर मिलेंगे.
एशिया कप का पिछला सीजन 2023 में वनडे फॉर्मेट में खेला गया था, जिसे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता था. उस सीजन खिताबी जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम को 1.25 करोड़ रुपये मिले थे.
🚨 THE PRIZE MONEY OF ASIA CUP 2025 🚨 [PTI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 9, 2025
Winners - 2.6 Crores.
Runner up - 1.3 Crores.
Player of the Series - 12.5 Lakhs. pic.twitter.com/UP7EF6go67
प्लेयर ऑफ द सीरीज को भी मिलेगी मोटी रकम
प्राइज मनी में बताया गया है कि एशिया कप 2025 में जो खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतेगा, वो लखपति बनेगा, क्योंकि उसे ईनाम के तौर पर 12.5 लाख रुपये मिलेंगे.
10 सितंबर को भारत खेलेगा पहला मैच
एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के मैच से हो रही है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगी और अभियान की शुरुआत विजय के साथ करना चाहेगी. वहीं, टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इसके लिए फैंस के बीच काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि भारत-पाकिस्तान मुकाबले आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट में ही देखने को मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: कितने बजे शुरू होगा एशिया कप का पहला मैच, भारतीय फैंस कहां देख सकते हैं LIVE मुकाबला?
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच में इस अंपायर की एंट्री से टेंशन में भारतीय फैंस, वेस्टइंडीज को हरवाया था वर्ल्ड कप