Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच में इस अंपायर की एंट्री से टेंशन में भारतीय फैंस, वेस्टइंडीज को हरवाया था वर्ल्ड कप

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लिए अंपायर्स का ऐलान हो गया है, जिसमें श्रीलंका का अंपायर भी शामिल है, जो विवाद में रह चुके हैं.

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लिए अंपायर्स का ऐलान हो गया है, जिसमें श्रीलंका का अंपायर भी शामिल है, जो विवाद में रह चुके हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
India vs Pakistan

India vs Pakistan Photograph: (Social Media)

IND VS PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गया है. 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत हो रही है. इससे पहले एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने अंपायर्स की लिस्ट जारी कर दी है. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज वाला मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए भी अंपायर्स का ऐलान हो गया है. अंपायर्स की लिस्ट देश भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ गई है.

Advertisment

एशिया कप के लिए कुल 10 अंपायर्स का ऐलान किया गया है. भारत की ओर से वीरेंद्र शर्मा और रोहन पंडित को अंपायरिंग पैनल में जगह मिली है. वहीं श्रीलंका से रुचिरा पल्लियागुरुगे और रवींद्र विमलसिरी को एशिया कप की अंपायरिंग की टीम में शामिल किया गया है. जबकि पाकिस्तान के आसिफ याकूब और फैसल अफरीदी, बांग्लादेश के गादी सोहेल और मसूदुर रहमान और अफगानिस्तान के अहमद पकतीन और इजातुल्लाह सफी को अंपायरिंग पैनल में जगह मिली है. 

अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे की वजह से टेंशन में भारतीय फैंस

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रेफरी बनाया गया है. वहीं मैदानी अंपायर्स की भूमिका में रुचिरा पल्लियागुरुगे और मसूदुर रहमान होंगे. रुचिरा पल्लियागुरुगे कई बार अपने गलत फैसले की वजह से विवाद में रहे हैं. 2019 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में उन्होंने कई गलत फैसले लिए थे, जिसकी वजह से वेस्टइंडीज की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 

भारत और श्रीलंका के बीच पिछले साल खेले गए मैच में भी उन्होंने कुछ गलत फैसले लिए थे. हालांकि रिव्यू की वजह से उन्हें फैसला बदला पड़ा था. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के मैच में उनकी अंपायरिंग करने से टीम को नुकसान हो सकता है.

एशिया कप 2025 के लिए अंपायर्स की लिस्ट:

भारत- वीरेंद्र शर्मा और रोहन पंडित

पाकिस्तान- आसिफ याकूब और फैसल अफरीदी

बांग्लादेश- गाजी सोहेल और मसूदुर रहमान

श्रीलंका- रवींद्र विमलसिरी और रुचिरा पल्लियागुरुगे

अफगानिस्तान- अहमद पाकतीन और इजातुल्लाह सफी

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: ये 4 टीमें हैं एशिया कप जीतने के दावेदार, भारत के अलावा इन 3 टीमों पर रहेगी फैंस की नजर

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर देती है हांगकांग की टीम, T20 में ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी देख हाथ मल रही होगी पाकिस्तान की टीम, 63 गेंदों में जड़ दिए हैं इतने रन

India vs Pakistan IND vs PAK Team India sports news in hindi cricket news in hindi PAKISTAN CRICKET TEAM Asia Cup 2025 Ruchira Palliyaguruge
Advertisment