Asia Cup 2025: ये 4 टीमें हैं एशिया कप जीतने के दावेदार, भारत के अलावा इन 3 टीमों पर रहेगी फैंस की नजर

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी 4 टीमें है जो एशिया कप जीतने की दावेदार मानी जा रही है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी 4 टीमें है जो एशिया कप जीतने की दावेदार मानी जा रही है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India

Team India Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गया है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. जबकि एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. पहली बार एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. ये टीमें भारत, पाकिस्तान, ओमान, यूएई, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में भी खेला जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप जीतने के प्रबल दावेदार कौन की 4 टीमें मानी जा रही है. 

भारत 

Advertisment

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2023 का खिताब जीता था, जो वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. ऐसे में भारत इस बार गत चैंपियन के तौर पर उतरेगा. इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और पिछले एक साल में कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है. टी20 रैकिंग में भारत इस वक्त नंबर-1 पर है. जबकि ICC टी20 रैकिंग में अभिषेक शर्मा नंबर-1 और तिलक नंबर-2 खिलाड़ी हैं. इसके अलावा टीम में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हैं. ऐसे में भारत इस बार भी चैंपियन बनाने के प्रबल दावेदार है. 

पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कुछ महीनों तक बहुत ही बुरा हाल रहा. टीम में कई बदलाव देखने को मिले. इसके बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और फिर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान टीम में थोड़ा सुधार देखने को मिला है. पाकिस्तान पिछले 4 में से 3 टी20 सीरीज जीतकर आ रहा है. हाल में अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ ट्राई सीरीज भी अपने नाम किया. ऐसे में पाकिस्तान टीम की मनोबल इस वक्त काफी बढ़ा हुआ है.

श्रीलंका

श्रीलंका की टीम ने 6 बार की एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2022 का खिताब जीता था, जो टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. श्रीलंका की टीम इस बार भी मजबूत नजर आ रही है. पथुम निसांका, कुसम मेंडिस और कामिंदु मेंडिस जैसे स्टार खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है. ऐसे में चरिथ असलंका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम भी एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

बांग्लादेश

लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम ने टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है. बांग्लादेश ने पिछले 8 टी20 मैचों में सिर्फ एक बारी हारी है. बांग्लादेश की टीम भले ही टी20 रैकिंग में 10वें नंबर पर है, लेकिन बांग्लादेश के पास किसी भी टीम को हराने की झमता है. ऐसे में बांग्लादेश की टीम पहली बार एशिया कप जीतने के इरादे से उतरेगी. 

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर देती है हांगकांग की टीम, T20 में ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी देख हाथ मल रही होगी पाकिस्तान की टीम, 63 गेंदों में जड़ दिए हैं इतने रन

sri lanka team PAKISTAN CRICKET TEAM Team India Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment