/newsnation/media/media_files/2025/09/08/mohammad-rizwan-score-85-runs-inning-during-cpl-2025-2025-09-08-11-42-00.jpg)
Mohammad Rizwan score 85 runs inning during cpl 2025 Photograph: (social media)
Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में मोहम्मद रिजवान को शामिल नहीं किया था. मगर, रिजवान ने अब ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसे देखकर यकीनन पाक टीम को पछतावा हो रहा होगा कि आखिर उन्होंने रिजवान को टीम में क्यों नहीं चुना था. आइए इस आर्टिकल में रिजवान की विस्फोटक पारी के बारे में बताते हैं.
मोहम्मद रिजवान ने खेली आतिशी पारी
पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान कैरेबियन प्रीमियर लीग में सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स की ओर से खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने एक तूफानी पारी खेली है. रिजवान ने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया, जिसमें 85 रन बनाए.
उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 137.10 का रहा. वह इस पारी को और बड़ा बनाते, लेकिन उससे पहले ही साई होप ने अपनी फुर्ती दिखाते हुए रिजवान को रन आउट कर दिया. हालांकि, इस पारी के लिए रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
Poetry in motion 🤩
— CPL T20 (@CPL) September 8, 2025
Mohammad Rizwan reaches his 2nd CPL fifty! 🙌#CPL25#CricketPlayedLouder#BiggestPartyInSport#GAWvSKNP#Sky365pic.twitter.com/wGloerSK3j
रिजवान को नहीं मिली एशिया कप टीम में जगह
मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के मंझे हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. मगर, 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए जब पाकिस्तान की टीम का ऐलान हुआ, तो उसमें रिजवान को जगह नहीं मिली और बाबर आजम को भी शामिल नहीं किया गया. जब रिजवान को पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली, तो उन्होंने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने का फैसला किया और अब वह CPL में जलवा दिखा रहे हैं.
सैंट किट्स ने 5 रन से जीता मैच
मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बोर्ड पर लगाए. नतीजन, 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेजन की टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी और जेसन होल्डर की कप्तानी वाली सेंट किट्स की टीम ने 5 रन से एक रोमांचक जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें: टी-20 इंटरनेशनल में एकमात्र भारतीय गेंदबाज ले पाया है हैट्रिक, क्या उसका नाम जानते हैं आप?
ये भी पढ़ें: कौन है पाकिस्तान का वो स्पिनर, जिसने हैट्रिक लेकर बढ़ा दी विपक्षी बल्लेबाजों की चिंता