/newsnation/media/media_files/2025/09/08/deepak-chahar-is-the-only-player-who-took-hattrick-for-team-india-2025-09-08-11-16-47.jpg)
deepak chahar is the only player who took Hattrick For Team India Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Hattrick For Team India: पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर मोहम्मन नवाज ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक सहित फाइव विकेट हॉल लिया, जिसके बाद से हर तरफ इसी की चर्चा है. वह पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने. मगर, क्या आपको मालूम है कि भारत के लिए टी-20आई क्रिकेट में सिर्फ एक ही खिलाड़ी हैट्रिक ले सका है. तो आइए हम आपको इस आर्टिकल में हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाज के बारे में बताते हैं.
भारत के लिए किसने ली है T20I क्रिकेट में हैट्रिक
भारत के लिए अब तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कारनामा सिर्फ एक गेंदबाज कर सका है और वो गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर हैं. जी हां, चाहर एकमात्र भारतीय हैं, जो T20I क्रिकेट में हैट्रिक ले सके हैं. उन्होंने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ये कारनामा किया था.
बांग्लादेश के खिलाफ दीपक चाहर ने कुल 3.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने आखिरी ओवर और पारी के आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर दो विकेट और इससे पहले पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लिया. इस तरह उन्होंने हैट्रिक पूरी की. चाहर यही नहीं रुके बल्कि दुनिया के सभी गेंदबाजों में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कम से कम 6 विकेट लेने के बाद ये बेस्ट बोलिंग फिगर हासिल किया.
दीपक चाहर का इंटरनेशनल करियर
दीपक चाहर ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने भारत के लिए अब तक 13 वनडे मैच खेले, जिसमें 30.56 के औसत से 31 विकेट झटके. वहीं, 25 T20I मैचों में 24.09 के औसत से 31 विकेट अपने नाम किए. 2023 में चाहर ने आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
इसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, चाहर आईपीएल में अभी भी एक्टिव हैं और वहां लगातार अच्छा प्रदर्शन करते नजर आते हैं. इतना ही नहीं चाहर घरेलू क्रिकेट भी खेलते हैं, जिसकी बदौलत वो कभी भी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कौन है पाकिस्तान का वो स्पिनर, जिसने हैट्रिक लेकर बढ़ा दी विपक्षी बल्लेबाजों की चिंता
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड को मिला नया सुपरस्टार, जिसने सिर्फ 21 साल की उम्र में जड़ दिया पहला इंटरनेशनल शतक