/newsnation/media/media_files/2025/09/07/jacob-bethell-maiden-hundred-in-international-cricket-at-the-age-of-21-2025-09-07-18-53-03.jpg)
Jacob Bethell Maiden Hundred in International cricket at the age of 21 Photograph: (social media)
Jacob Bethell Century: साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में टॉस हारकर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. जहां, नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए 21 साल के जैकब बेथेल ने शतक जड़ दिया है. इस युवा खिलाड़ी का ये इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक है.
जेकब बेथेल ने जड़ा शतक
Back-to-back fifties for Jacob Bethell 🤩 pic.twitter.com/4N9DAGFkZn
— England Cricket (@englandcricket) September 7, 2025
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में जैकब बेथेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने बेथेल ने महज 74 गेंदों में शतक पूरा किया. फिर वह 82 गेंदों पर 110 रनों की बड़ी पारी खेलकर पवेलियन लौटे. अपनी इस पारी में बेथेल ने 13 चौके और 3 छक्के लगाए हैं.
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.15 का रहा. बेथेल अपनी पारी को और बड़ा बनाते, लेकिन उससे पहले केशव महाराज की गेंद पर विकेटकीपर रिकेट्सन ने स्टंपिंग कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
What a moment 👏
— England Cricket (@englandcricket) September 7, 2025
What a talent 🙌
A dream come true 🥹@IGCom | 🏴 #ENGvSA 🇿🇦 pic.twitter.com/9NkEMQ4dNd
ऐसा रहा है बेथेल का इंटरनेशनल करियर
जैकब बेथेल के इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 4 टेस्ट, 15* वनडे और 13 टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: टेस्ट में 271 रन, वनडे में 477 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 281 रन बनाए हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, कोडी यूसुफ, नंद्रे बर्गर
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद
ये भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल हुए ड्रॉ, तो फाइनल में पहुंचीं ये 2 टीमें, इस नियम से हुआ फैसला
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के पास है स्पेशल सेंचुरी लगाने का मौका, करना होगा बस ये छोटा सा काम