/newsnation/media/media_files/2025/09/07/hardik-pandya-can-complete-100-international-wickets-in-asia-cup-2025-2025-09-07-17-12-46.jpg)
hardik pandya can complete 100 international wickets in asia cup 2025 Photograph: (social media)
Hardik Pandya: एशिया कप 2025 के शुरू होने में 48 घंटे से भी कम वक्त बचा है. टूर्नामेंट में भारत को ट्रॉफी जीतने के लिए फेवरेट के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि टीम मजबूत है और उसमें एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी शामिल है. एशिया कप में भारत के लिए हार्दिक पांड्या एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं और तो और उनके पास खास शतक लगाने का मौका भी है.
हार्दिक पांड्या 6 विकेट लेकर करेंगे बड़ा कारनामा
हार्दिक पांड्या ने अब तक भारत के लिए 114 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 141.68 की स्ट्राइक रेट और 27.88 के औसत से 1812 रन बनाए हैं. इस दौरान हार्दिक ने 26.44 के औसत से 94 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.21 की रही है.
हार्दिक के पास टी-20आई क्रिकेट में 100 विकेट पूरा करने का अच्छा मौका है. इस बार एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें अगर पांड्या 6 विकेट लेने में सफल होते हैं, तो वह 100 टी-20आई विकेटों का आंकड़ा छू लेंगे और भारत के लिए ये कारनामा करने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. फिलहाल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अर्शदीप सिंह नंबर-1 पर हैं, जिन्होंने 99 विकेट लिए हैं.
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
अर्शदीप सिंह - 99 विकेट
युजवेंद्र चहल - 96 विकेट
हार्दिक पांड्या - 94 विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 90 विकेट
जसप्रीत बुमराह - 89 विकेट
एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं हार्दिक
एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलने वाली है. अब तक 2 बार ही टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप खेला गया है और भारत ने एक बार इसमें जीत दर्ज की है. इस बार भी टीम इंडिया फेवरेट के रूप में ही इवेंट की शुरुआत करेगी और कुल 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
चुनी गई भारतीय टीम में वैसे तो एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं, मगर ये कहना गलत नहीं होगा कि हार्दिक एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. चूंकि, वह एक कमाल के तेज गेंदबाज और तूफानी फिनिशर हैं, जो टीम को अच्छा बैलेंस देते हैं.
ये भी पढ़ें:पार्ट टाइम बॉलर होकर भी मार्नस लाबुशेन ने FINAL मैच में ली हैट्रिक, फिर चैंपियन बन गई उनकी टीम
ये भी पढ़ें:बीते 5 सालों में BCCI का बैंक बैलेंस बढ़ गया है इतना, जितना आप सोच भी नहीं सकते, रकम आई सामने