बीते 5 सालों में BCCI का बैंक बैलेंस बढ़ गया है इतना, जितना आप सोच भी नहीं सकते, रकम आई सामने

ये तो हर कोई जानता है कि बीसीसीआई खूब कमाई करती है. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि बोर्ड का बैंक बैलेंस कितना होगा? अगर हां, तो आइए हम इस बारे में आपको बताते हैं.

ये तो हर कोई जानता है कि बीसीसीआई खूब कमाई करती है. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि बोर्ड का बैंक बैलेंस कितना होगा? अगर हां, तो आइए हम इस बारे में आपको बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
BCCI BANK BALANCE

BCCI BANK BALANCE Photograph: (social media)

दुनिया के सबसे रईस क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की कमाई वक्त के साथ बढ़ रही है. करोड़ों-अरबों में कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पिछले 5 सालों में मानो कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब एक रिपोर्ट के हवाले से खबर सामने आई है कि  BCCI ने 2023-24 में ही 4,193 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि उसके पास कैश बैलेंस 20,686 करोड़ रुपये का है. हालांकि, ये अपडेट आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है.

BCCI की इनकम में हुआ इजाफा

Advertisment

बीसीसीआई की इनकम के कई जरिए हैं, जिससे बोर्ड साल में करोड़ों-अरबों की कमाई करता है. एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि पिछले 5 सालों में BCCI का बैंक बैलेंस 14627 करोड़ रुपये बढ़ा है. 28 सितंबर को होने वाली AGM की बैठक में बोर्ड की कमाई के बारे में और जानकारी दी जा सकती है.

साल 2024 के AGM मीटिंग में बताया गया था कि साल 2019 से BCCI का कैश और बैंक बैलेंस 6,059 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,686 करोड़ रुपये हो गया, जो स्टेट क्रिकेट एसोसिएशंस को सभी भुगतान करने के बाद का है. साल 2019 से बोर्ड ने पिछले पांच सालों में 14,627 करोड़ रुपये जोड़े हैं. इसके अलावा 2019 से जनरल फंड भी 3,906 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,988 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा बोर्ड ने साल 2023-24 के लिए 3150 करोड़ रुपये टैक्स के लिए रखे हैं.

BCCI के खर्च में भी हुई बढ़ोत्तरी

बीसीसीआई की कमाई बढ़ने के साथ-साथ उनका खर्च भी काफी बढ़ गया है. पिछले साल बोर्ड ने 1,167.99 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जो अब बढ़कर 1,623.08 करोड़ रुपये हो गए हैं. इसके अलावा बोर्ड ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 1200 करोड़ रुपये दिए. वहीं, प्लेटिनम जुबली बेनेवोलेंट फंड के लिए 350 करोड़ रुपये और क्रिकेट डेवलपमेंट फंड के बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

घट गई है कमाई

भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन हुआ था. बीसीसीआई की कमाई का एक बड़ा सोर्स इंटरनेशनल मैच भी हैं. मगर, रिपोर्ट में बताया गया है कि इंटरनेशनल मुकाबलों से होने वाली बीसीसीआई की कमाई में कमी आई है. बताया जा रहा है कि पिछले साल बोर्ड ने इंटरनेशनल मुकाबलों के मीडिया राइट्स को बेचकर 2524.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं अब ये कमाई घटकर 813.14 करोड़ रुपये हो गई है.

इसके अलावा टीम इंडिया के इंटरनेशनल टूर से पिछले साल 642.78 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, जो अब घटकर 361.22 करोड़ रुपये रह गईं. इसके अलावा BCCI को बैंक जमा पर 986.45 करोड़ रुपये का इंटरेस्ट मिला था, जो इस बार ये 533.05 करोड़ रुपये रह गया.

भी पढ़ें:आज खेला जाएगा पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच फाइनल मैच, भारत में यहां देख सकते हैं लाइव

ये भी पढ़ें:गेंदबाज ने डाला ऐसा खतरनाक बाउंसर, बल्लेबाज के सिर पर लगी गेंद, टूट गया हेलमेट, वीडियो हुआ वायरल

bcci cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment