/newsnation/media/media_files/2025/09/07/pak-vs-afg-final-match-live-streaming-pakistan-vs-afghanistan-where-to-watch-in-india-2025-09-07-12-55-17.jpg)
PAK vs AFG Final Match Live Streaming pakistan vs afghanistan where to watch in india Photograph: (social media)
PAK vs AFG Final Match Live Streaming: एशिया कप 2025 से ठीक पहले क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिलने वाला है. ये मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रविवार की रात को खेला जाएगा. जो भी टीम ये मैच जीतेगी, वो ट्राई सीरीज को अपने नाम करेगी. ऐसे में इस मैच का रोमांचक होना तो तय है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आप पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच को भारत में कहां और कितने बजे देख सकते हैं.
कहां देख सकते हैं लाइव मुकाबले?
अगर भारत में आप पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आराम से उठा सकते हैं. भले ही टीवी पर इस ट्राई सीरीज को टेलीकास्ट न किया जा रहा हो, लेकिन आप फैनकोड ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. ये सभी मैच रात 8.30 बजे से शुरू होंगे और टॉस के लिए कप्तान 8 बजे मैदान पर आ जाएंगे. ये मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
𝐈𝐭'𝐬 𝐓𝐢𝐦𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐆𝐫𝐚𝐧𝐝 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥𝐞 ⚔️
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 6, 2025
🏏 Afghanistan 🆚 @TheRealPCB 🇵🇰
🏆 UAE Tri-Nation Series
🕢 7:30 PM (AFT)
📆 Tomorrow, September 7
🏟️ @sharjahstadium, Sharjah
📺 Live on Lemar TV#AfghanAtalan | #UAETriNationSeries | #AFGvPAK |… pic.twitter.com/i9nQtBGfbm
पाकिस्तान-अफगानिस्तान (PAK VS AFG Head to Head)
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 9 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं और 4 मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं. हेड टू हेड में पाकिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा है, लेकिन अफगानिस्तान उन्हें टक्कर देने के लिए बिलकुल तैयार है.
ऐसी हैं दोनों टीमें
पाकिस्तान टीम: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, हुसैन तलत, अबरार अहमद, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा
अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, मोहम्मद इशाक, एएम गजनफर, अब्दुल्ला अहमदजई
ये भी पढ़ें: गेंदबाज ने डाला ऐसा खतरनाक बाउंसर, बल्लेबाज के सिर पर लगी गेंद, टूट गया हेलमेट, वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: Asia Cup: संजू सैमसन या जितेश शर्मा, एशिया कप में कौन खेलेगा, गौतम गंभीर ने कर दिया साफ