गेंदबाज ने डाला ऐसा खतरनाक बाउंसर, बल्लेबाज के सिर पर लगी गेंद, टूट गया हेलमेट, वीडियो हुआ वायरल

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में बीते दिन एक मैच के दौरान रोमारियो शेफर्ड ने ऐसा खतरनाक बाउंसर डाला, जिसने बल्लेबाज का हेलमेट तोड़ दिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में बीते दिन एक मैच के दौरान रोमारियो शेफर्ड ने ऐसा खतरनाक बाउंसर डाला, जिसने बल्लेबाज का हेलमेट तोड़ दिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Romario Shepherds deadly bouncer broke Nicholas Poorans helmet video goes viral

गेंदबाज ने डाला ऐसा खतरनाक बाउंसर, बल्लेबाज के सिर पर लगी गेंद, टूट गया हेलमेट, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)

त्रिनबाग नाईट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला गया कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का मैच बेहद रोमांचक रहा. आखिरी ओवर में गए इस मुकाबले को गुयाना की टीम ने 3 विकेटों से जीत लिया. शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले ड्वेन प्रिटोरियस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisment

इस मैच में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरीं. गुयाना अमेजन वॉरियर्स के तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने ऐसा खतरनाक बाउंसर डाला, जिसने नाईट राइडर्स के कप्तान निकोलस पूरन का हेलमेट तोड़ दिया.

रोमारियो शेफर्ड ने तोड़ा पूरन का हेलमेट

सोशल मीडिया पर कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के तहत खेला गया त्रिनबाग नाईट राइडर्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें गुयाना अमेजन वॉरियर्स के रोमारियो शेफर्ड ने अपने एक खतरनाक बाउंसर पर त्रिनबाग नाईट राइडर्स के निकोलस पूरन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. ये वाकया चौथे ओवर के दौरान हुआ था. 

ओवर की तीसरी बॉल रोमारियो शेफर्ड ने त्रिनबाग के बल्लेबाज निकोलस पूरन को बाउंसर डाला. ये गेंद आधी पिच पर पटकी हुई थी. जो सीधे जाकर बाएं हाथ के बल्लेबाज के हेलमेट पर जा लगी. गेंद में इतनी रफ्तार थी, कि पूरन को शॉट लगाने का भी समय नहीं मिला.

हेलमेट पर बॉल लगने से उनका सिर दूसरी तरफ घूम गया. साथ ही वह जमीन पर गिर गए. इस दौरान उनके हेलमेट का पिछला हिस्सा टूट गया. निकोलस पूरन इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके. त्रिनबाग के कप्तान 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

ये भी पढ़ें: Rinku Singh: एशिया कप खेलने के लिए यूएई गए रिंकू सिंह, इधर यूपी टी20 लीग के फाइनल में हार गई उनकी टीम

ऐसा रहा मुकाबले का स्कोरकार्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई निकोलस पूरन की अगुवाई वाली त्रिनबागो नाईट राइडर्स ने 167 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें कायरन पोलार्ड ने 18 गेंदों पर 54 रनों का योगदान दिया. गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने एक गेंद पहले 7 विकेट के नुकसान पर बाजी मार ली. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: Kieron Pollard: कायरन पोलार्ड ने मचाई तबाही, केवल चौके छक्कों से ही महज 18 गेंदों पर जड़ दिए 50

nicholas pooran romario shepherd Nicholas Pooran News Nicholas Pooran Batting Nicholas Pooran Video Nicholas Pooran CPL
Advertisment