Rinku Singh: एशिया कप खेलने के लिए यूएई गए रिंकू सिंह, इधर यूपी टी20 लीग के फाइनल में हार गई उनकी टीम

Rinku Singh: रिंकू सिंह एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया के साथ यूएई पहुंचे हुए हैं. हालांकि इधर यूपी टी20 लीग के फाइनल में उनकी टीम हार गई.

Rinku Singh: रिंकू सिंह एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया के साथ यूएई पहुंचे हुए हैं. हालांकि इधर यूपी टी20 लीग के फाइनल में उनकी टीम हार गई.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rinku Singh went UAE to play Asia Cup while his team lost in the final of UP T20 League

Rinku Singh: एशिया कप खेलने के लिए यूएई गए रिंकू सिंह, इधर यूपी टी20 लीग के फाइनल में हार गई उनकी टीम Photograph: (X)

Rinku Singh: अब से कुछ ही दिनों बाद रिंकू सिंह यूएई में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं. 27 वर्षीय बल्लेबाज को एशिया कप 2025 के लिए भारत के स्क्वॉड में चुना गया है. आगामी टूर्नामेंट खेलने के लिए ये खिलाड़ी यूपी टी20 लीग को बीच में छोड़ पिछले दिनों यूएई पहुंचे.

Advertisment

जिसके चलते उनकी टीम मेरठ मैवेरिक्स को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा. जिन्हें तीसरे सीजन के फाइनल में काशी रुद्रास के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. जिसके बाद मेरठ का लगातार दूसरे सीजन चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया.

रिंकू सिंह की टीम को मिली पराजय

यूपी टी20 लीग 2025 का समापन हो गया है. बीते शनिवार 6 सितंबर को तीसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला आयोजित किया गया. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 2023 व 2024 की चैंपियन टीमें काशी रुद्रास और मेरठ मैवेरिक्स आमने-सामने थी. इस मुकाबले में काशी ने रिंकू सिंह की टीम मेरठ को 8 विकेटों से धूल चटा दी. स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मैवेरिक्स के कार्यवाहक कप्तान माधव कौशिक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी.

पहले बल्लेबाजी करने आई यह टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी. प्रशांत चौधरी (37) टॉप स्कोरर रहे. काशी की टीम ने 15.4 ओवर में ही टारगेट अचीव कर लिया. कप्तान करन शर्मा ने 31 गेंदें खेलकर 65 रन ठोके. जीत के साथ रुद्रास ने तीसरे सीजन का खिताब जीत लिया. 2023 के बाद वह दूसरी बार चैंपियन बनी.

ये भी पढ़ें: Kieron Pollard: कायरन पोलार्ड ने मचाई तबाही, केवल चौके छक्कों से ही महज 18 गेंदों पर जड़ दिए 50

तीसरे सीजन में ऐसा रहा था प्रदर्शन

मेरठ मैवेरिक्स को यूपी टी20 लीग 2025 के फाइनल में पहुंचाने में टीम के रेगुलर कैप्टन रिंकू सिंह का योगदान काफी अहम रहा. 27 वर्षीय बैटर ने 11 मैचों की 9 पारियों में 372 रन ठोके. जिसमें एक शतक व दो अर्धशतक शामिल रहे. उनका औसत 62 का रहा. वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 178.85 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: UP T20 League: काशी रुद्रास ने जीता यूपी टी20 लीग 2025 का खिताब, फाइनल में मेरठ को दी शिकस्त

UP T20 League Meerut Mavericks UP T20 League Final Rinku Singh Asia Cup Rinku Singh UP T20 League Rinku Singh
Advertisment