UP T20 League: काशी रुद्रास ने जीता यूपी टी20 लीग 2025 का खिताब, फाइनल में मेरठ को दी शिकस्त

UP T20 League: यूपी टी20 लीग 2025 का बीते दिन फाइनल हुआ. जहां काशी रुद्रास की टक्कर मेरठ मैवेरिक्स से हुई. काशी की टीम ने मेरठ को हराकर खिताब जीत लिया.

UP T20 League: यूपी टी20 लीग 2025 का बीते दिन फाइनल हुआ. जहां काशी रुद्रास की टक्कर मेरठ मैवेरिक्स से हुई. काशी की टीम ने मेरठ को हराकर खिताब जीत लिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Kashi Rudras won the title of UP T20 League 2025 defeating Meerut in the final

UP T20 League: काशी रुद्रास ने जीता यूपी टी20 लीग 2025 का खिताब, फाइनल में मेरठ को दी शिकस्त Photograph: (X)

UP T20 League: यूपी टी20 लीग 2025 का बीते 6 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला गया. लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम ने इस मैच की मेजबानी की. खिताबी मुकाबले में काशी रुद्रास और मेरठ मैवेरिक्स की भिड़ंत देखने को मिली.

Advertisment

इस धमाकेदार मुकाबले को काशी की टीम ने अपने नाम कर लिया. उन्होंने एकतरफा अंदाज में मेरठ की टीम को 8 विकेटों से हरा दिया. जिसके साथ उन्होंने यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. 

काशी रुद्रास बनी यूपी टी20 लीग 2025 की चैंपियन

काशी रुद्रास बनाम मेरठ मैवेरिक्स यूपी टी20 लीग 2025 के फाइनल में टॉस मेरठ की टीम के नाम रहा. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई इस टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया. प्रशांत चौधरी ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 37 रनों का योगदान दिया. काशी के लिए शिवम मावी, कार्तिक यादव और सुनील कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए.

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की टीम ने महज 15.4 ओवर में ही केवल दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा. अभिषेक गोस्वामी ने 45 गेंदों पर 61 रन ठोके. वहीं कप्तान करण शर्मा ने 31 बॉल का सामना करके 65 रन जड़े. 

ये भी पढ़ें: Sikandar Raza: सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे के लिए किया वो काम, पूरा विश्व क्रिकेट कर रहा है सलाम

दूसरी बार खिताब किया अपने नाम

यूपी टी20 लीग 2025 की विनर बनने के साथ ही काशी रुद्रास ने दूसरी बार खिताब जीत लिया. इससे पहले उन्होंने 2023 में पहले संस्करण की ट्रॉफी अपने नाम की थी. वहीं मेरठ मैवेरिक्स लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने से चूक गई. इस टीम ने पिछली बार 2024 में यूपी टी20 लीग के टाइटल पर अपना कब्जा किया था. फाइनल में शानदार गेंदबाजी करने वाले शिवम मावी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Zimbabwe: जिम्बाब्वे ने पहले टी20 में मिली हार का लिया बदला, श्रीलंका को हराकर सीरीज में की बराबरी

UP T20 League UP T20 League 2025 Meerut Mavericks UP T20 League Final UP T20 League 2025 Final Kashi Rudras
Advertisment