/newsnation/media/media_files/2025/09/07/sikandar-raza-2025-09-07-08-21-08.jpg)
Sikandar Raza: सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे के लिए किया वो काम, पूरा विश्व क्रिकेट कर रहा है सलाम Photograph: (X)
Sikandar Raza: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम इस समय काफी सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल इस टीम ने बीते दिन श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. इस टीम ने दूसरे टी20 में श्रीलंकाई टीम को पांच विकेटों से पराजित कर दिया.
इस जीत की बदौलत वह तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी करने में सफल रही. कप्तान सिकंदर रजा अपनी टीम की जीत के हीरो रहे. जिन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी व फील्डिंग तीनों में अहम योगदान दिया. जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
सिकंदर रजा ने किया कमाल
पूरा विश्व क्रिकेट इस समय सिकंदर रजा की सराहना कर रहा है. जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन किया. जिसकी बदौलत उनकी टीम को जीत मिली. 39 वर्षीय खिलाड़ी ने गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए तीन विकेट अपने नाम किए. राइट आर्म स्पिनर ने चार ओवर के अपने स्पेल में किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 13 रन खर्च किए.
वहीं इस दौरान वह श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका, कमिंडु मेंडिस व दुष्मंथा चमीरा को आउट करने में कामयाब रहे. इसके अलावा जिम्बाब्वे के कप्तान ने नुवानिदु फर्नांडो और महीश तीक्षणा के दो महत्वपूर्ण कैच भी लिए. बल्लेबाजी में वह अधिक योगदान नहीं दे सके. दाएं हाथ के बल्लेबाज महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिसके लिए उन्होंने सात गेंदें खेलीं. साथ ही 9 मिनट क्रीज पर बिताए.
ये भी पढ़ें: Zimbabwe: जिम्बाब्वे ने पहले टी20 में मिली हार का लिया बदला, श्रीलंका को हराकर सीरीज में की बराबरी
जिम्बाब्वे का बड़ा उलटफेर
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजरें डालें तो श्रीलंका टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई थी. हालांकि उनके बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. यही वजह रही कि पूरी टीम 80 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. मेहमान टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई.
2.2 ओवर रहते ही चरिथ असलंका की टीम पवेलियन में थी. जिसका श्रेय सिकंदर रजा के अलावा ब्रैड एवंस और ब्लेसिंग मुजरबानी को जाता है. एवंस ने 3 व मुजरबानी ने 2 विकेट झटके. जिम्बाब्वे ने इस छोटे से लक्ष्य को 34 गेंदें रहते ही हासिल कर लिया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Player of the Match: Captain @SRazaB24🫡
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) September 6, 2025
Bowling figures of 3/11 and 2 catches#ZIMvSL#ExperienceZimbabwepic.twitter.com/MkF22XGXJE
ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए हिंदी कॉमेंट्री पैनल की लिस्ट आई सामने, इरफान पठान सहित ये नाम हैं शामिल