एशिया कप के लिए हिंदी कॉमेंट्री पैनल की लिस्ट आई सामने, इरफान पठान सहित ये नाम हैं शामिल

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 का सभी को बेसब्री से इंतजार है, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बीच हिंदी कॉमेंट्री पैनल का ऐलान हो गया है.

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 का सभी को बेसब्री से इंतजार है, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बीच हिंदी कॉमेंट्री पैनल का ऐलान हो गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
HINDI COMMENTARY PANEL FOR ASIA CUP 2025 Irfan pathan virender sehwag

HINDI COMMENTARY PANEL FOR ASIA CUP 2025 Irfan pathan virender sehwag Photograph: (SOCIAL MEDIA)

ASIA CUP 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने वाली है, जिसका हर क्रिकेट फैन को बेसब्री से इंतजार है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपनी 9वीं एशिया कप ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जहां पहला मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा. इस बीच हिंदी कॉमेंट्री पैनल में शामिल होने वाले दिग्गजों की लिस्ट सामने आ गई है. आइए आपको बताते हैं कि इस बार कौन-कौन से दिग्गज कॉमेंट्री करता नजर आने वाले हैं.

Advertisment

एशिया कप का हिंदी कॉमेंट्री पैनल 

9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में कई भाषाओं में कमेंट्री होगी. टूर्नामेंट में हिंदी कॉमेंट्री करने के लिए कई दिग्गजों को चुना गया है. इसमें वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, अजय जड़ेजा, विवेक राजदान, अभिषेक नायर, सबा करीम, गौरव कपूर, आतिश ठुकराल, समीर कोचर के नाम शामिल हैं.

कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले?

एशिया कप 2025 का शेड्यूल जब जारी किया गया था, तब बताया गया था कि मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे, लेकिन यूएई में इस वक्त काफी गर्मी है, जिसके चलते मैचों को आधे घंटे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. ऐसे में अब भारत और यूएई के बीच होने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा जिसमें टॉस शाम 7:30 पर होगा.

कहां देख सकते हैं मुकाबले?

एशिया कप 2025 को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. जी हां, भारतीय फैंस एशिया कप के सभी मुकाबलों को सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 चैनल पर देख सकेंगे. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन सोनी लिव ऐप पर दिखाई जाएगी, जिसे आप न केवल अपने मोबाइल फोन पर बल्कि स्मार्ट टीवी पर भी देख सकते हैं.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय, टॉप पर है ये दिग्गज

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान

sports news in hindi cricket news in hindi irfan pathan asia-cup इरफान पठान Asia Cup 2025 एशिया कप
Advertisment