/newsnation/media/media_files/2025/09/06/india-a-squad-for-two-multi-day-matches-against-australia-a-announced-shreyas-iyer-captain-2025-09-06-14-54-21.jpg)
India A squad for two multi-day matches against Australia A announced SHREYAS IYER CAPTAIN Photograph: (social media)
INDA vs AUSA: एशिया कप के शुरू होने से ठीक पहले बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए टूर के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है. श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. वहीं, ध्रुव जुरेल को टीम में उपकप्तान के रूप में चुना गया है. इंडिया ए को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया जाना है और दोनों टीमों के बीच 2 मल्टी डे मैच खेला जाएगा.
16 सितंबर से शुरू होगा दौरा
इंडिया ए टीम को इसी महीने 2 बहु-दिवसीय मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया है, वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उपकप्तान चुना गया है. टीम में 2 विकेटकीपर हैं, जिसमें एक तो उपकप्तान ध्रुव जुरेल हैं, वहीं दूसरे एन जगदीशन हैं, जिन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में 197 रनों की धाकड़ पारी खेली थी.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) September 6, 2025
India A squad for two multi-day matches against Australia A announced.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/PJI6lWxeEQpic.twitter.com/2gqZogQKnN
केएल राहुल और शमी भी होंगे शामिल
बीसीसीआई ने फिलहाल जो इंडिया ए की टीम घोषित की है, उसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं है. मगर, बीसीसीआई की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को दूसरे बहु-दिवसीय मैच के लिए टीम में शामिल किया जाएगा और वे पहले बहु-दिवसीय मैच के बाद टीम में शामिल दो खिलाड़ियों की जगह लेंगे.
ऐसी है इंडिया ए की टीम
टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेट कीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेट कीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बदोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर
कब शुरू होगी सीरीज?
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट 16 सितंबर से शुरू होगा और फिर दूसरा मैच 23 सितंबर से शुरू होगा. मैच लखनऊ में होंगे.
ये भी पढ़ें:ASIA CUP: कौन है एशिया की दूसरी सबसे खतरनाक टीम? आकाश चोपड़ा ने बताया नाम और स्ट्रेंथ