/newsnation/media/media_files/2025/09/06/rohit-sharma-2025-09-06-11-54-03.jpg)
Rohit Sharma: 'जितने अच्छे खिलाड़ी उतने ही अच्छे इंसान' रोहित शर्मा ने किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ Photograph: (X)
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के बाद से पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला है. हालांकि इसके बावजूद सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड करते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो जमकर वायरल हुआ. जिसमें वह गणपति के दर्शन करते हुए नजर आए. इस दौरान हिटमैन ने ऐसा काम किया, जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
चर्चाओं में आए रोहित शर्मा
विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर काफी चर्चाओं में हैं. हाल ही में वह गणपति के दर्शन करने पहुंचे थे. जिसकी कुछ तस्वीरें व वीडियोज काफी वायरल हो रही हैं. एक वीडियो में हिटमैन कड़ी सुरक्षा के बीच हिंदू देवता गणेश की पूजा कर रहे थे.
उनके पीछे लोगों की भारी भीड़ थी. इस दौरान लोगों ने मिलकर एक साथ नारा लगाना शुरू कर दिया, "मुंबई च राजा रोहित शर्मा". यह सुनकर रोहित ने उन्हें फौरन ऐसा करने से मना किया. भारतीय खिलाड़ी ने हाथ जोड़कर ऐसे नारे लगाने से लोगों को रोका.
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड के स्क्वॉड में अचानक हुआ बदलाव, धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री
फैंस ने जमकर की तारीफ
रोहित शर्मा ने जो किया, उसके लिए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. 'मनीष' नाम के यूजर ने कहा, "रोहित ने दिखा दिया कि असली राजा वही है जो खुद को नहीं, बल्कि बप्पा को पहले रखता है".
वहीं 'शशांक यादव' का कहना था, "रोहित शर्मा इतना अच्छा इंसान है इतना अच्छा खिलाड़ी है रोहित का एक ही सपना है वनडे वर्ल्ड कप जीतना". 'अभराजित रथ' नाम के एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "मुझे रोहित शर्मा का समर्थक होने पर गर्व है".
यहां देख सकते हैं रिएक्शन
Rohit has shown that the true king is the one who puts Bappa first, not himself 🙏
— Manish (@Manishkaindal01) September 6, 2025
@grok Rohit sharma itna acha insan hai itna acha khiladi hai rohit ka ek hi sapna hai ODI World Cup jeetna kya rohit 2027 worldcup khelenge ?
— Shashank Yadav (@Shashank0Yadav) September 6, 2025
I am absolutely proud to be a supporter of Rohit Sharma.
— Abhrajit Rath (@AbhrajitRath) September 6, 2025
In the land of devotion, Rohit chose respect over praise.
— ✍️Silent Strokes,साइलेंट स्ट्रोक्स-Silent Pulse (@Alkaa2303) September 6, 2025
Pure humility!
ये भी पढ़ें: कोफी जेम्स है खिलाड़ी का नाम, जिन्होंने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा एक उड़ता हुआ कैच, वायरल हुआ वीडियो