/newsnation/media/media_files/2025/09/06/kofi-james-2025-09-06-10-48-25.jpg)
कोफी जेम्स है खिलाड़ी का नाम, जिन्होंने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा एक उड़ता हुआ कैच, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)
बारबाडोस रॉयल्स और एंटीगुआ के बीच खेला गया कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का मैच धमाकेदार रहा. सांसें रोक देने वाले मैच में एंटीगुआ ने आखिरी गेंद पर बाजी मार ली. इमाद वसीम की अगुवाई वाली टीम ने रॉयल्स को चार विकेटों से परास्त कर दिया.
मैच के दौरान बारबाडोस रॉयल्स के लिए कोफी जेम्स ने अनोखा कारनामा किया. सब्स्टीट्यूट के तौर पर फील्डिंग करने आए इस खिलाड़ी ने हवा में छलांक लगाकर लाजवाब कैच लिया. जिसके लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
कोफी जेम्स ने लिया शानदार कैच
कोफी जेम्स का नाम सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है. 27 वर्षीय खिलाड़ी ने बीते दिन एंटीगुआ के खिलाफ केविन विकहैम का दर्शनीय कैच पकड़ा. दिलचस्प बात ये रही कि कोफी इस मुकाबले के दौरान सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर उतरे थे. एंटीगुआ की बल्लेबाजी के दौरान पारी का 13वां ओवर डेनियल सैम्स डाल रहे थे. ओवर की पहली बॉल लेफ्ट आर्म पेसर ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ डाली.
इसपर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि बॉल उनके बैट पर अच्छे से आई नहीं. बल्ला उनके हाथ में घूम गया. जिसके चलते गेंद ने ज्यादा दूरी तय नहीं की. लॉन्ग ऑफ पर खड़े कोफी जेम्स ने हवा में अपने पीछे फुल स्ट्रेच डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया. और एक बेहतरीन कैच को अंजाम दिया. जिसके बाद बारबाडोस के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई.
ये भी पढ़ें: 'उसे बेंच पर नहीं बिठा सकते', एशिया कप में संजू सैमसन को खिलाने की सुनील गावस्कर ने की सिफारिश
ऐसा रहा मुकाबले का स्कोरकार्ड
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजरें डालें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स ने 187 रन बनाए. जिसमें ब्रैंडन किंग ने 98 रनों का योगदान दिया. जवाब में एंटीगुआ की टीम ने लास्ट बॉल तक चले मुकाबले को 6 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया. 13 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले एंटीगुआ के तेज गेंदबाज सलमान इर्शाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
🚀 Snatched from thin air!
— CPL T20 (@CPL) September 6, 2025
🙌 Kofi James with an absolute stunner in the field #CPL25#CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport#BRvABF #Sky365pic.twitter.com/3bvMfgOCgO
ये भी पढ़ें: Tri Series: कौन होगा ट्राई सीरीज का विनर? फाइनल में पाकिस्तान के सामने अफगानिस्तान, इस दिन होगा मुकाबला