Tri Series: कौन होगा ट्राई सीरीज का विनर? फाइनल में पाकिस्तान के सामने अफगानिस्तान, इस दिन होगा मुकाबला

Tri Series: यूएई में चल रही ट्राई सीरीज 2025 का रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में पाकिस्तान के सामने अफगानिस्तान खड़ी होगी. दोनों के बीच बराबरी की टक्कर होने की उम्मीद है.

Tri Series: यूएई में चल रही ट्राई सीरीज 2025 का रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में पाकिस्तान के सामने अफगानिस्तान खड़ी होगी. दोनों के बीच बराबरी की टक्कर होने की उम्मीद है.

author-image
Raj Kiran
New Update
winner of T20 tri-series will be decided by the final match between Pakistan and Afghanistan

Tri Series: कौन होगा ट्राई सीरीज का विनर? फाइनल में पाकिस्तान के सामने अफगानिस्तान, इस दिन होगा मुकाबला Photograph: (X)

Tri Series: 29 अगस्त को शारजाह में शुरू हुई टी20 ट्राई सीरीज 2025 अब अपनी समाप्ति की ओर है. रविवार, 7 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा. जहां पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने-सामने होगी.

Advertisment

जो भी टीम जीतेगी, त्रिकोणीय श्रृंखला की ट्रॉफी पर उसी का कब्जा होगा. इन दोनों की अब तक टूर्नामेंट में दो बार टक्कर हो चुकी है. जहां पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों एक-एक दफा जीत दर्ज करने में कामयाब रही. 

ऐसा रहा है पाकिस्तान का सफर

पाकिस्तान का सफर ट्राई सीरीज में कमाल का रहा है. पहले मैच में उन्होंने अफगानिस्तान को 39 रनों से हरा दिया. जीत के साथ सलमान आगा की टीम ने श्रृंखला का शानदार आगाज किया. यूएई के खिलाफ अगले मैच में इस टीम ने जीत की लय बरकरार रखी.

जहां उन्होंने मेजबान टीम को 31 रनों से हरा दिया. अफगानिस्तान ने हालांकि तीसरे मैच में उनका विजयी अभियान रोक दिया. अफगान टीम ने 18 रनों से पाकिस्तान को हरा दिया. अगले मुकाबले में वापसी करते हुए पाकिस्तान ने यूएई को 31 रनों से धूल चटाई. पाकिस्तान टीम ने चार में से तीन मैच जीते हैं.

ये भी पढ़ें: Afghanistan: एशिया कप से पहले अफगानिस्तान का जबरदस्त प्रदर्शन, ट्राई सीरीज में लगातार तीसरा मैच जीता

ऐसा रहा है अफगानिस्तान का सफर

त्रिकोणीय श्रृंखला में अफगानिस्तान की शुरुआत हार के साथ हुई. पाकिस्तान के हाथों उन्हें 39 रनों से पराजित होना पड़ा. यूएई के विरुद्ध अगले मैच में अफगान टीम ने वापसी करते हुए 38 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की. अगला मुकाबला उनका एक बार फिर पाकिस्तान के साथ हुआ.

जहां राशिद खान की अगुवाई वाली टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 18 रनों से पाक टीम को रौंद डाला. बीते 5 सितंबर को उनकी टक्कर यूएई के साथ हुई. इस मैच को अफगानिस्तान ने चार रनों से जीत लिया. पहला मैच गंवाने के बाद आखिरी तीन मैचों में यह टीम विजयी रही.

दोनों के बीच बराबरी की टक्कर

शारजाह का मैदान 7 सितंबर को ट्राई सीरीज 2025 के फाइनल मैच की मेजबानी करेगा. जहां पाकिस्तान और अफगानिस्तान खिताब जीतने के लिए उतरेगी. श्रृंखला में अब तक दोनों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली है. दोनों ने एक दूसरे को एक-एक बार हराया है. फाइनल जीतने वाली टीम का मनोबल एशिया कप में ऊंचा रहेगा.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एशिया कप में रचेंगे नया इतिहास, ऐसा करने से सिर्फ 1 विकेट हैं दूर

PAK Vs AFG Pakistan vs Afghanistan Final Pakistan Vs Afghanistan Tri Series Final Tri Series UAE T20 Tri-series Tri Series
Advertisment