Asia Cup 2025: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एशिया कप में रचेंगे नया इतिहास, ऐसा करने से सिर्फ 1 विकेट हैं दूर

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एशिया कप में नया कीर्तिमान रच सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ एक विकेट की जरूरत है.

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एशिया कप में नया कीर्तिमान रच सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ एक विकेट की जरूरत है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Arshdeep Singh

Arshdeep Singh Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. वहीं भारत 10 सितंबर को एशिया कप में अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ खेलेगा. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास नया कीर्तिमान रचने का मौका होगा. अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में अब तक 99 विकेट ले चुके हैं. अब 1 विकेट लेते ही नया इतिहास रच देंगे.

Advertisment

अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका

एशिया कप में अर्शदीप सिंह एक विकेट लेते ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरा कर लेंगे. इसी के साथ वो टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. टी20 इंटरनेशनल में अब तक कोई भारतीय गेंदबाज 100 विकेट के आकंड़ों के नहीं छूआ है. अर्शदीप सिंह 99 विकेट के साथ टॉप पर हैं. युजवेंद्र चहल इस मामले में दूसरे नंबर पर चहल 96 टी20 विकेट लिए हैं. इसके बाद टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट के मामले में हार्दिक पांड्या 94 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. जबकि 89 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह चौथे नंबर पर हैं. 

टी20 में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं अर्शदीप सिंह

इसके अलावा एशिया कप में अर्शदीप के पास एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. अर्शदीप 100 विकेट लेते ही टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. ओवरऑल अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज बन जाएंगे. उनसे पहले अफगानिस्तान के राशिद खान, नेपाल के संदीप लामिछाने और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 100 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. 

अर्शदीप सिंह का टी20 इंटरनेशनल करियर

अर्शदीप सिंह की टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 63 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 18.3 की औसत से कुल 99 विकेट चटकाए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें:  AFG vs UAE: राशिद खान एशिया कप से पहले अफगानिस्तान के प्लेइंग 11 से हुआ बाहर, इब्राहिम जारदान को मिली कप्तानी

यह भी पढ़ें:  ये हैं T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑप द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी, टॉप पर है मलेशिया का प्लेयर

Arshdeep Singh Team India asia-cup Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment