/newsnation/media/media_files/2025/09/05/rashid-khan-2025-09-05-20-44-58.jpg)
Rashid Khan Photograph: (Social Media)
AFG vs UAE: पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप 2025 से पहले 7 टी20 मैचों की ट्राई सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का छठां मैच आज अफगानिस्तान और यूएई के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, लेकिन अफगान की प्लेइंग 11 से कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) बाहर हो गए हैं, जिसके बाद फैंस के मन में कई सवाल हैं.
राशिद खान अफगानिस्तान के प्लेइंग 11 से हुए बाहर
UAE के खिलाफ मैच की प्लेइंग 11 से अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम के स्टार ओपनर इब्राहिम जारदान कप्तानी कर रहे हैं. अब राशिद खान क्यों बाहर हुए हैं, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं कि कहीं वो चोटिल तो नहीं हो गए हैं, लेकिन ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं इस बात की पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि एशिया कप को ध्यान में रखते हुए राशिद खान को रेस्ट दिया गया हो.
एशिया कप में कप्तानी करेंगे राशिद खान
राशिद खान को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए अफगानिस्तान का कप्तान बनाया गया है. अफगानिस्तान की टीम एशिया कप से पहले अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है. 7 टी20 मैचों की खेली जा रही इस ट्राई सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन फिर अफगानिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान और यूएई दोनों को हराया. अब देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन कैसा रहता है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
अफगानिस्तान की प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जारदान (कप्तान), करीम जनत, अजमत, नूर, शराफ़ुद्दीन अशरफ, इशाक, मुजीब उर रहमान, फरीद, गुलबदीन नायब, अज़मतुल्लाह उमरजई.
यूएई की प्लेइंग 11 : मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, आसिफ खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), हर्षित कौशिक, हैदर अली, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद रोहिद, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह
यह भी पढ़ें: ये हैं T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑप द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी, टॉप पर है मलेशिया का प्लेयर
यह भी पढ़ें: ICC Rankings: नंबर-1 ऑलराउंडर बनने पर भावुक हुए सिकंदर रजा, जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ने कहा, 'सभी को मेरा धन्यवाद'