/newsnation/media/media_files/2025/09/06/aakash-chopra-picks-afghanistan-second-most-dangerous-team-in-asia-cup-2025-09-06-13-21-34.jpg)
aakash chopra picks afghanistan second most dangerous team in asia cup Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Aakash Chopra On Asia Cup: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है, जिसमें 10 सितंबर को टीम इंडिया अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. वैसे तो इस टूर्नामेंट में भारत को ट्रॉफी जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा है. मगर, इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट ने बताया है कि भारत के बाद एशिया की दूसरी सबसे खतरनाक टीम कौन सी है.
आकाश चोपड़ा ने बताई दूसरी सबसे खतरनाक टीम
एशिया की नंबर-1 टी-20 टीम भारत है, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसपर किसी को शायद ही संदेह हो. मगर, अब एशिया की दूसरी सबसे मजबूत टीम के रूप में आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान को चुना है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एशिया की दूसरी सबसे मजबूत टीम की बात करते हुए कहा, 'हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ये टीम पहुंच गई थी. अभी उन्होंने पाकिस्तान को भी हरा दिया है. नाम है टीम का अफगानिस्तान. इनको अब कोई मिनोज नहीं बोलेगा. अब इनको ऐसा कहा जा रहा है कि ये एशिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टी20 की टीम है. इनके पास गेंदबाजी बड़े कमाल की है. उनके पास काफी वेरिएशन हैं.'
बताई क्या-क्या है टीम की मजबूती
इस बात में कोई शक नहीं है कि पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान की टीम ने सभी को चौंकाया है और अपने प्रदर्शन से विपक्षी टीम को चारों खाने चित्त किया है. टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में एक बार फिर ये टीम विरोधियों पर भारी पड़ने को तौयर है.
उनकी ताकत के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, 'उनके पास नबी और राशिद जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो उन्हें काफी एक्सपीरियंस देते हैं. टीम में अटल और इब्राहिम जादरान जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं, जो टीम को काफी संतुलित बनाते हैं. टीम में आपको गुरबाज जैसा स्ट्राइकर और एंकर भी नजर आएगा. जिससे टीम बहुत मजबूत नजर आती है.'
ग्रुप-बी का हिस्सा है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में ग्रुप-बी का हिस्सा है. इस टीम में अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान, श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग हैं. इसे ग्रुप ऑफ डेथ माना जा रहा है, क्योंकि इसमें शामिल टीमें मजबूत हैं और उनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड के स्क्वॉड में अचानक हुआ बदलाव, धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री