/newsnation/media/media_files/2025/09/07/zimbabwe-2025-09-07-08-02-20.jpg)
Zimbabwe: जिम्बाब्वे ने पहले टी20 में मिली हार का लिया बदला, श्रीलंका को हराकर सीरीज में की बराबरी Photograph: (X)
Zimbabwe: जिम्बाब्वे और श्रीलंका बीते 6 सितंबर को तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत दूसरे मुकाबले में आमने-सामने थी. हरारे में खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे विजयी रही. उन्होंने श्रीलंकाई टीम को पांच विकेटों से पराजित कर दिया.
जीत के साथ उन्होंने पहले टी20 में मिली हार का भी बदला ले लिया. साथ ही तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली. सिकंदर रजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को दी शिकस्त
दूसरे टी20 में श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे टॉस जीतने में कामयाब रही. कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. उनका यह फैसला सही साबित हुआ. पहले खेलने आई श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. उन्होंने अपने पांच विकेट महज 38 के स्कोर पर गंवा दिए. वहीं पूरी टीम 17.4 ओवर में केवल 80 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. कामिल मिश्रा (20) अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे.
श्रीलंका के आठ बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. इसका श्रेय जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को जाता है. ऑलराउंडर सिकंदर रजा और ब्रैड एवंस ने 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं ब्लेसिंग मुजरबानी के हिस्से भी दो विकेट आए. 81 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे 5.4 ओवर पहले पांच विकेट रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. तशिंगा मुसेकिवा ने 21 व रयान बर्ल ने 20 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें: 7 सितंबर से खेला जाएगा इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे, भारत में यहां देख सकेंगे LIVE मैच
पहले टी20 की हार का लिया बदला
श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 जीतने के साथ जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. साथ ही इस टीम ने पहले टी20 में मिली हार का भी बदला ले लिया. जहां श्रीलंका ने उन्हें 4 विकेटों से मात दी थी. दूसरे टी20 में कप्तान सिकंदर रजा अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हुए. जिन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर में केवल 13 रन देकर चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा उन्होंने दो कैच भी लिए.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
We level the series. 🙌
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) September 6, 2025
Match Details 👉 https://t.co/fecBShznTo#ZIMvSL#ExperienceZimbabwepic.twitter.com/T8lHcDbL8I
ये भी पढ़ें: BCCI: ईशान किशन का टीम इंडिया से पत्ता साफ? ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए बीसीसीआई ने किया नजरअंदाज