/newsnation/media/media_files/2025/09/06/eng-vs-sa-live-streaming-south-africa-vs-england-third-odi-when-where-how-to-watch-2025-09-06-18-47-24.jpg)
ENG vs SA live streaming south africa vs england third odi when where how to watch Photograph: (social media)
ENG vs SA: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसके शुरुआती 2 मैचों में जीत दर्ज कर मेहमान टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं कि इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला तीसरा वनडे कब कहां और कितने बजे से खेला जाएगा. साथ ही बताएंगे कि भारत में आप इस मैच को लाइव कहां देख सकते हैं.
भारत में कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा. ये मैच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में होगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर देखने को मिलेगी.
साउथ अफ्रीका के पास है 2-0 की अजेय बढ़त
साउथ अफ्रीका की टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है. जहां, दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले और दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को उसके घर में हराया. 27 साल बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को इंग्लैंड में वनडे सीरीज में हराया.
मगर, अब मेहमान टीम के पास इस सीरीज को क्लीन स्वीप करने का मौका है. देखने वाली बात होगी कि साउथ अफ्रीका वाइट वॉश करके सीरीज को 3-0 से अपने नाम करती है या फिर इंग्लैंड वापसी कर जीत दर्ज करती है.
आपको बता दें, वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जो 10 सितंबर से शुरू होगी और 14 सितंबर को खत्म हो जाएगी.
ऐसी हैं दोनों टीमें
इंग्लैंड टीम: जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद, टॉम बैंटन, रेहान अहमद, सोनी बेकर, जेमी ओवरटन
साउथ अफ्रीका टीम: एडन मार्करम, रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, वियान मुल्डर, क्वेना मफाका, कोडी यूसुफ, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा
ये भी पढ़ें:एशिया कप के लिए हिंदी कॉमेंट्री पैनल की लिस्ट आई सामने, इरफान पठान सहित ये नाम हैं शामिल
ये भी पढ़ें:एशिया कप में सचिन तेंदुलकर के नाम है ऐसा रिकॉर्ड, जो आज तक नहीं टूटा