/newsnation/media/media_files/2025/09/06/ishan-kishan-2025-09-06-14-56-10.jpg)
BCCI: ईशान किशन का टीम इंडिया से पत्ता साफ? ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए बीसीसीआई ने किया नजरअंदाज Photograph: (X)
BCCI: लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई ने शनिवार, 6 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए का स्क्वॉड घोषित कर दिया. उन्होंने ईशान को इसमें जगह नहीं दी.
जिसका मतलब है भारतीय टीम में वापसी के लिए 27 वर्षीय खिलाड़ी को और इंतजार करना पड़ेगा. वहीं उन्हें लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इंडियन क्रिकेट से उनका पत्ता कट चुका है.
ईशान किशन का टीम इंडिया से कटा पत्ता?
बीसीसीआई ने एक बार फिर ईशान किशन को नजरअंदाज कर दिया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों के लिए इंडिया ए के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. सोशल मीडिया पर ईशान को लेकर कहा जा रहा है कि अब उनके लिए टीम इंडिया में वापसी की राहें और भी मुश्किल हो गई हैं.
भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 28 नवंबर, 2023 को खेलने वाले 27 वर्षीय विकेटकीपर बैटर को बोर्ड और सेलेक्टर्स की बेरुखी का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को टीम में मौका नहीं मिला. दो विकेटकीपर बैटर के स्लॉट में एन जगदीशन और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'जितने अच्छे खिलाड़ी उतने ही अच्छे इंसान' रोहित शर्मा ने किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ
श्रेयस अय्यर को मिली इंडिया ए की कमान
इंडिया ए 16 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया ए के साथ अपने घर पर दो अनाधिकारिक टेस्ट के साथ-साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी. दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. ये दोनों मैच लखनऊ में खेले जाएंगे. वहीं पहला वनडे 30 सितंबर, दूसरा वनडे 3 अक्टूबर व तीसरा वनडे 5 अक्टूबर को होगा. श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं ध्रुव जुरेल उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे.
इंडिया ए का स्क्वॉड इस प्रकार है
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रिसिध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) September 6, 2025
India A squad for two multi-day matches against Australia A announced.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/PJI6lWxeEQpic.twitter.com/2gqZogQKnN
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड के स्क्वॉड में अचानक हुआ बदलाव, धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री