/newsnation/media/media_files/2025/09/07/sanju-samson-2025-09-07-11-45-38.jpg)
Asia Cup: संजू सैमसन या जितेश शर्मा, एशिया कप में कौन खेलेगा, गौतम गंभीर ने कर दिया साफ Photograph: (X)
Asia Cup: एशिया कप शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. टीम इंडिया 10 सितंबर को अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. जहां उनका सामना यूएई के साथ होगा. मेन इन ब्लू की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, इसकी सूरत लगभग साफ हो गई है.
हालांकि विकेटकीपर कौन होगा, इसको लेकर अभी भी सवालिया निशान लगा हुआ है. इसके लिए दो विकल्प हैं- संजू सैमसन और जितेश शर्मा. जितेश के खेलने की संभावना अधिक नजर आ रही है. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इसपर मुहर लगा दी.
संजू सैमसन का कटेगा पत्ता?
यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में टीम इंडिया खिताब बचाने उतरेगी. टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों की भूमिका काफी अहम रहेगी. जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन जैसे धुरंधर शामिल हैं. हालांकि संजू के खेलने की संभावना काफी कम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट जितेश शर्मा को विकेटकीपर बैटर के तौर पर उतारेगी.
बीते दिन ईएसपीएन क्रिकइंफो ने एक वीडियो साझा किया. जिसमें इंडियन टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर जितेश के साथ नेट्स में काफी देर तक बात करते हुए नजर आए. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है 31 वर्षीय खिलाड़ी टीम कोच की पहली पसंद है. सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन भी इसी तरह के हैं. लोग ये कयास लगा रहे हैं कि आगामी टूर्नामेंट में जितेश शर्मा संजू सैमसन का पत्ता काटने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: गेंदबाज ने डाला ऐसा खतरनाक बाउंसर, बल्लेबाज के सिर पर लगी गेंद, टूट गया हेलमेट, वीडियो हुआ वायरल
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
गौतम गंभीर और जितेश शर्मा के बीच अभ्यास सत्र से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें गंभीर जितेश को बल्लेबाजी के गुर सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के नीचे कमेंट में 'हिमांशु दिक्षित' ने लिखा, "लगता है संजू का कट गया". कृष्णा नाम के एक अन्य यूजर का कहना था, "जितेश विकेटकीपर के लिए पहली पसंद हैं".
यहां देख सकते हैं पोस्ट
लगता है संजू का कट गया।
— himanshu dixit (@dixit_nanu) September 6, 2025
Jitesh will play as a 1st choice WK
— S@D (@Krishne35935932) September 7, 2025
He's his first choice keeper
— Astro Yash Sharma (@AstroYashSharma) September 6, 2025
I think sanju's chapter closes
— VinodSunny (@VinodSunny) September 7, 2025
Bcz of India's number one international, National, World's best number one couch @GautamGambhir and Another one is international, National, World number one batter in india cricketer @ShubmanGill
And remaining PR'S
ये भी पढ़ें: Rinku Singh: एशिया कप खेलने के लिए यूएई गए रिंकू सिंह, इधर यूपी टी20 लीग के फाइनल में हार गई उनकी टीम