/newsnation/media/media_files/2025/09/08/mohammad-nawaz-2025-09-08-10-52-34.jpg)
mohammad nawaz Photograph: (social media)
Pakistan Bowler Mohammad Nawaz: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ट्राई सीरीज के फाइनल में अफगानिस्तान पर एक बड़ी जीत दर्ज की. पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे उनके अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नवाज, जिन्होंने हैट्रिक सहित 5 विकेट लेकर अफगान टीम को 66 रन पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. तो आइए आपको मोहम्मद नवाज के आंकड़ों और उनकी ताकत के बारे में बताते हैं.
मोहम्मद नवाज ने ली हैट्रिक
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में मोहम्मद नवाज ने हैट्रिक ली और वह पाकिस्तान के लिए टी-20आई क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. नवाज के स्पेल की बात करें, तो उन्होंने अपने पहले ओवर ही ओवर की 5वीं गेंद पर रसूली (0) को आउट करते हुए विकेटों का खाता खोला. फिर अगली गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई को भी शून्य पर ही पवेलियन भेज दिया. फिर वह अपना दूसरा ओवर लेकर आए, जिसकी पहली गेंद पर इब्राहिम जादरान का विकेट लेते हुए अपनी हैट्रिक पूरी कर ली.
नवाज यहीं नहीं रुके और उन्होंने करीम जनत (0) और राशिद खान को अपना शिकार बनाया और इस तरह अपने स्पेल में उन्होंने 5 विकेट झटक लिए. नवाज अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5 विकेट हॉल लेने वाले 5वें पाकिस्तानी बन गए हैं. उनसे पहले उमर गुल, हसन अली, इमाद वसीम और सुफियान मुकीम ये कारनामा कर चुके हैं.
मोहम्मद नवाज के इंटरनेशनल आंकड़े
मोहम्मद नवाज के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अब तक कुल 71 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.55 के औसत से 70 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 18.6 का रहा है और इकोनॉमी 7.26 की रही है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए 6 टेस्ट और 39 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें क्रमश: 16 और 45 विकेट अपने नाम किए हैं.
एशिया कप में बढ़ाएंगे बल्लेबाजों की टेंशन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास अच्छे-अच्छे खिलाड़ी हैं, जिनकी बदौलत ये टीम एशिया कप में खिताबी जीत की दावेदारी पेश करती नजर आएगी. मगर, मोहम्मद नवाज ने टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक पहले जिस तरह 5 विकेट हॉल लिया है, उसने एशिया कप में हिस्सा लेने वाली बाकी की टीमों की टेंशन बढ़ा दी है. जी हां, मेगा इवेंट में नवाज की फिरकी का सामना करना बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है.
ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने मनवाया अपना लोहा, फाइनल मैच में 75 रनों से दर्ज की जीत
भी पढ़ें: जो रूट ने अपने करियर में जोड़ा एक और सुनहरा अध्याय, जड़ दिया 19वां वनडे शतक